ETV Bharat / city

अंबाला सिटी में विपक्षी दल सीएम के जन आशीर्वाद रैली का करेंगे विरोध, ये है वजह - jan ashirwad rally

विपक्षी दलों में अंबाला सिटी में सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा का विरोध करने का निर्णय लिया.

अंबाला सिटी में विपक्षी दल सीएम के जन आशीर्वाद रैली का करेंगे विरोध
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:58 PM IST

अंबाला: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कालका विधानसभा में रविवार से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के दौरान जहां सीएम खट्टर 90 विधानसभा का दौरा करने निकले हैं.

विपक्षी दल ने इनका विरोध करने का फैसला लिया है. वहीं किसानों ने यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। किसानों का आरोप है कि सीएम मनोहर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए अब उनकी रैलियों और यात्राओं का विरोध किया जाएगा.

'लोकतंत्र की हो रही हत्या!'
विपक्षी दलों का कहना है कि वो लोकतंत्र की हत्या, क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, रेलवे लाइन आदि को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुखविंद्र नारा ने कहा कि जन्माष्टमी आने वाली है और इसी को लेकर जनता के लिए शहर में बधाई संदेश होर्डिंग्स लगाए गए थे. लेकिन बीजेपी ने सब उतरवा दिए. बड़े दुर्भाग्य की बात है देश में लोकतंत्र होते हुए भी व्यापारिक तौर पर लोकतंत्र नहीं है.

अंबाला: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कालका विधानसभा में रविवार से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा के दौरान जहां सीएम खट्टर 90 विधानसभा का दौरा करने निकले हैं.

विपक्षी दल ने इनका विरोध करने का फैसला लिया है. वहीं किसानों ने यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। किसानों का आरोप है कि सीएम मनोहर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए अब उनकी रैलियों और यात्राओं का विरोध किया जाएगा.

'लोकतंत्र की हो रही हत्या!'
विपक्षी दलों का कहना है कि वो लोकतंत्र की हत्या, क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, रेलवे लाइन आदि को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुखविंद्र नारा ने कहा कि जन्माष्टमी आने वाली है और इसी को लेकर जनता के लिए शहर में बधाई संदेश होर्डिंग्स लगाए गए थे. लेकिन बीजेपी ने सब उतरवा दिए. बड़े दुर्भाग्य की बात है देश में लोकतंत्र होते हुए भी व्यापारिक तौर पर लोकतंत्र नहीं है.

Intro:भाजपा के राज में नारायणगढ़ में लोकतंत्र की हत्या करना, क्षेत्र में धडल्ले से हो रही अवैध माईनिंग, रेलवे लाईन, जिला बनाना की मांगे पुरी न होने पर 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जन आर्षीवाद यात्रा को काले झंडे दिखा कर विरोध करेगे। यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखविन्द्र नारा ने नारायणगढ़ में कही !
Body:
वीओ- उन्होने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर सभी पार्टीयो के नेताओ का होल्डिंग व फलैक्स नारायणगढ़ शहर में लगे हुए थे। जिसमे सभी ने अपने बधाई संदेश क्षेत्र की जनता को दिये हुए थे। कल रात को सभी पार्टी के होल्डिंग व फलैक्स उतार दिये गए और बीजेपी की एक नेत्री जो पूर्व की मंत्री एवं कुरूक्षेत्र के सांसद की पत्नी है । उसके होल्डिंग उन सभी जगहो पर लगा दिये गए है। बडी र्दुभाग्य की बात है कि देश में लोकतंत्र होते हुए भी व्यवारिक तौर लोकतंत्र नही है। भाजपा की सरकार जब से आई है। इस समय डर व भय का माहौल है। लोंकतंत्र बिलकूल खत्म हो गया है। किस तरह से नारायणगढ़ में भाजपा के एक नेता ने तानाशाही का परिचय दिया है। यहा तक उनके पार्टी के संघर्षशील नेता थे उनके भी होल्डिंग उतार दिए है। इसका हमको बडा दुख है कि यहा लोंकतंत्र की किस तरह से हत्या की जा रही है। भारतीय सविधान के तहत हमें अपनी आजादी इस चीज की मिली है ।

बाईट --सुखविंदर नारा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस !

वीओ --नारा ने कहा कि यहा विधानसभा में कुछ विशेष मुद्दे हैं जिनमे यहा शुगर मिल में किसानो की गन्ने के पेमेंट करोडो रुपये का बकाया पैसा पडा है , किसानो ने धरने-प्रदर्शन तक किये लेकिन भाजपा सरकार उन्हें न्याय दिलाने में कामयाब नहीं हुई है। यहा पर अवैध माईनिंग धडल्ले से चल रही है। पिछली बार यहा पर मुख्यमंत्री जी यहा आए थे उन्होने बताया था कि यहा की नदियां सोना उगलती है और नदियो में सोना है। कांग्रेस ने सीएम से अपिल की कि इन नदियो में दौरा करे कि किस तरिक्के से जिस सोना की बात कर रहे है आप की पार्टी के नेताओं के संरक्षण के तहत आप के नेताओ के सरक्षंक के तहत वह सोना चोरी कर लिया गया है। प्रकृतिक सुन्दरीय का दोहन भाजपा नेताओ के तहत हो चुका है। इसकी जांच करवाई जाए जो भी नेता दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके आलाव हमारे क्षेत्र की मांगे है चाहे जिला बनाने की बात हो चाहे क्षेत्र से रेलवेलाईन निकालने की बात हो कल खट्टर जी यहा आ रहे है विधानसभा के चुनाव भी आ रहे है। जो हमारी लम्बीत मांगे है वह मांगे भी पुरे करे जाए। इस प्रकार से जो लोकतंत्र की हत्या हुई है हम पुरी जोर से पार्टी की तरफ से सीएम मनोहरलाल की जन आर्षीवाद यात्रा को काले झंडे दिखाएगे।

बाईट --सुखविंदर नारा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस !
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.