अंबाला: जिले के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमली इलाके में हरियाणा सरकार द्वारा 30 बेडों का कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. डेढ़ साल के अंदर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने की.
नारायणगढ़ विधानसभा में हरियाणा सरकार द्वारा 30 बेडों का कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर बनाया जाएगा. इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि नारायणगढ़ के अमली में पहले प्राइमरी हेल्थ सेन्टर बना हुआ था जिसे अब कम्युनिटी हेल्थ सेन्टर में तब्दील किया जाएगा.
डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनाने के लिये सरकार द्वारा 8 करोड़ 80 लाख रुपये मुहैया करवाए जा चुके हैं जिन्हें पीडब्ल्यूडी को दे दिया गया है. आगामी डेढ़ साल के अंदर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के लिए 60 डॉक्टरों की सेंक्शन पोस्ट हैं. इसके अलावा एक एसएमओ, स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ के लिए भी स्वीकृति मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को 67 नए मामले सामने आए