अंबाला: हरियाणा के अंबाला में भी गुरुवार को लखीमपुर खीरी जैसा मामला सामने आया. जहां नारायणगढ़ में बीजेपी के नेता एक सम्मान समरोह में खेल मंत्री संदीप सिंह व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी पहुंचने वाले थे. जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला, किसान वहां उस कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी की और किसानों द्वारा रोड भी जाम कर दी गई. इस विरोध में एक किसान घायल हो गया. घायल किसान ने आरोप लगाए कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई.
गुरुवार को अंबाला के नारायणगढ़ में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी एक सम्मान समरोह में पहुंचने वाले थे. किसानों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध करने का एलान कर दिया. जिसके बाद काफी किसान वहां पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसमें किसानों की पुलिस प्रशासन से झड़प भी हुई.
किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध करने आए किसान ने बताया कि ये नेता जातिवाद को बढ़ावा देते हैं. इनका इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. हम जमकर इनका विरोध करेंगे. हमारा एक किसान इस प्रदर्शन में घायल भी हो गया है. एक किसान का आरोप है कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी गई. किसानों का कहना है कि जिस भी गाड़ी वाले ने टक्कर मारी है, उसका विरोध करेंगे और उस पर FIR भी दर्ज होनी चाहिए.
वहीं घायल किसान का कहना है कि वो सिर्फ सांसद नायब सैनी का विरोध करने आए थे, तभी सांसद की गाड़ी ने कट मारते हुए उन्हें टक्कर मार दी. इस दौरान किसान घायल हो गया. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. घायल किसान की जानकारी मिलते ही किसानों का गुस्सा भड़क गया. उन्हें नायब सैनी के कार्यक्रम स्थल के बाहर ही डेरा डाल दिया. पुलिस किसानों को समझाती रही, लेकिन किसान वहां से उठने को तैयार ही नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला, हजारों गाड़ियों का काफिला रहा मौजूद