ETV Bharat / city

INLD की बैठक में अभय चौटाला ने भाजपा सांसद नायब सैनी पर साधा निशाना, कहा-छोटे लोगों को मुंह नहीं लगाते - अंबाला ताजा समाचारट

अंबाला में इंडियन नेशनल लोकदल की जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में इनेलो नेता अभय चौटाला ने शिरकत (INLD leader Abhay Chautala) की. बैठक में अभय चौटाला ने कहा 25 सितंबर को ताऊ देवी लाल का जन्म दिवस मनाने जा रहे हैं. वहीं भाजपा सांसद नायब सैनी के दिए गए बयान पर भी अभय चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

INLD leader Abhay Chautala
इंडियन नेशनल लोकदल की बैठक में अभय चौटाला ने भाजपा सांसद नायब सैनी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:13 AM IST

अंबाला: जिले में इंडियन नेशनल लोकदल की जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की (INLD leader Abhay Chautala) गई. बैठक में इनेलो नेता अभय चौटाला ने शिरकत की. बैठक में अभय चौटाला ने कहा 25 सितंबर को ताऊ देवी लाल का जन्म दिवस मनाने जा रहे हैं. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो के वर्कर भाजपा के फेलियर व घोटालों को लेकर जनता के बीच जाएंंगे. वहीं भाजपा सांसद नायब सैनी द्वारा अभय चौटाला पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर अभय चौटाला ने कहा कि वह छोटे लोगों को मुंह नहीं लगाते, उनकी लड़ाई सरकार से है नायब सैनी जैसे लोगों से नहीं.

अभय चौटाला ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस की तैयारियों के बारे में कहा है. वहीं अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के फेलियर व घोटालों को भी जनता के बीच रखने के लिए कहा है. अभय चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इनेलो का वोट बैंक नगर परिषद चुनावों (city council election haryana) में बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा, जजपा कांग्रेस (BJP JJP Congress Haryana) से लोग दुखी है, बदलाव चाहते हैं, 25 सितंबर को ताऊ देवी का जन्मदिवस इतने बड़े स्तर पर होगा कि प्रदेश में हर तरफ यही चर्चा होगी कि अब इनेलो की सरकार बनने जा रही है.

इंडियन नेशनल लोकदल की बैठक में अभय चौटाला ने भाजपा सांसद नायब सैनी पर साधा निशाना

अभय चौटाला ने सरकार के भ्रष्टाचार विधानसभा में उठाने की बात कही तो भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने बयान दिया कि अभय चौटाला अपनी गिरेबां में झांके, पिता पर्ची बनाए तो बेटा फाड़ देता है. इस पर जवाब देते हुए अभय चौटाला ने कहा नायब सैनी पहले अपनी औकात देखें मैं छोटे लोगों को मुंह नहीं लगाता मेरी लड़ाई सरकार से है नायब सैनी जैसे लोगों से नहीं.

अंबाला: जिले में इंडियन नेशनल लोकदल की जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की (INLD leader Abhay Chautala) गई. बैठक में इनेलो नेता अभय चौटाला ने शिरकत की. बैठक में अभय चौटाला ने कहा 25 सितंबर को ताऊ देवी लाल का जन्म दिवस मनाने जा रहे हैं. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इनेलो के वर्कर भाजपा के फेलियर व घोटालों को लेकर जनता के बीच जाएंंगे. वहीं भाजपा सांसद नायब सैनी द्वारा अभय चौटाला पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर अभय चौटाला ने कहा कि वह छोटे लोगों को मुंह नहीं लगाते, उनकी लड़ाई सरकार से है नायब सैनी जैसे लोगों से नहीं.

अभय चौटाला ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को 25 सितंबर को ताऊ देवी लाल के जन्मदिवस की तैयारियों के बारे में कहा है. वहीं अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के फेलियर व घोटालों को भी जनता के बीच रखने के लिए कहा है. अभय चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इनेलो का वोट बैंक नगर परिषद चुनावों (city council election haryana) में बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा, जजपा कांग्रेस (BJP JJP Congress Haryana) से लोग दुखी है, बदलाव चाहते हैं, 25 सितंबर को ताऊ देवी का जन्मदिवस इतने बड़े स्तर पर होगा कि प्रदेश में हर तरफ यही चर्चा होगी कि अब इनेलो की सरकार बनने जा रही है.

इंडियन नेशनल लोकदल की बैठक में अभय चौटाला ने भाजपा सांसद नायब सैनी पर साधा निशाना

अभय चौटाला ने सरकार के भ्रष्टाचार विधानसभा में उठाने की बात कही तो भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने बयान दिया कि अभय चौटाला अपनी गिरेबां में झांके, पिता पर्ची बनाए तो बेटा फाड़ देता है. इस पर जवाब देते हुए अभय चौटाला ने कहा नायब सैनी पहले अपनी औकात देखें मैं छोटे लोगों को मुंह नहीं लगाता मेरी लड़ाई सरकार से है नायब सैनी जैसे लोगों से नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.