अंबाला: हरियाणा महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज और आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ ने मंगलवार को महिला थाने, अंबाला सेंट्रल जेल, वृद्ध आश्रम समेत अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि हम बीते कुछ दिनों से सभी जिलों के दौरे कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज अंबाला पहुंचे हैं.
प्रीति भारद्वाज ने बताया कि सभी जिलों में निरीक्षण करने के बाद कमियों की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिनों अंबाला की आईएएस अधिकारी प्रीति पर हुए जानलेवा हमले की भी उन्होंने एसपी से रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि, बीते दिनों अवैध ओवरलोडिड वाहनों पर शिंकजा कसने गई आईएएस अधिकारी प्रीति पर जानलेवा हमला किया गया था. इसमें आईएएस अधिकारी तो बाल-बाल बच गई थीं, लेकिन उनका ड्राइवर, गनमैन और अन्य कर्मचारी घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: रोशनी में जगमगाती 'द सिटी ब्यूटीफुल', 42000 LED बढ़ा रहीं सड़कों की रौनक