1. नव संकल्प शिविर: उदयपुर पहुंचा राहुल गांधी का फैन...12 साल से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर जुटा है प्रचार में
उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बीच राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा तेज हो गई (Nav Sankalp Shivir udaipur) है. इस बीच इस चिंतन शिविर में राहुल गांधी का एक ऐसा फैन भी देखने को मिला जो पिछले 12 साल से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर प्रचार कर रहा है. टीशर्ट से लेकर स्टीकर तक पर राहुल गांधी का फोटो लगाकर युवक कांग्रेस का झंडा लहराता घूम रहा (Rahul Gandhi big Fan Pandit Dinesh Sharma) है.
2. Diesel and Petrol rate in Haryana: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव
हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ (Diesel and Petrol rate in Haryana) है. लोगों का यही कहना है कि डीजल-पेट्रोल के दाम और कम होने चाहिए इससे सामान्य आय वाले परिवार पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार कम पड़े.
3. Haryana Corona Update: शुक्रवार को मिले 439 नए मरीज, गुरुग्राम में केस सबसे ज्यादा
हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को हरियाणा में 439 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1912 हो गई है.
4. सेना में भर्ती नहीं निकलने पर फूटा युवाओं का गुस्सा, हाथों में तिरंगा लेकर निकाला रोष मार्च
भारतीय सेना में कई साल से भर्ती नहीं होने (recruitment in indian army) को लेकर सिरसा में युवाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी युवाओं ने शहर की बाजारों में रोष मार्च निकाला और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द आर्मी में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाये.
5. नूंह में मिले दो खसरा और एक गलघोंटू बीमारी के मरीज, 47 मामले संदिग्ध
नूंह में खसरा और गलघोंटू जैसी जानलेवा बीमारियों (Measles disease in Nuh) ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अकेले मरोड़ा पीएचसी के अंतर्गत दो खसरा और एक गलघोंटू की पुष्टि हो चुकी है.
6. भिवानी के दीपक ने इटालियन पैरा चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, एशियन खेलों के लिए किया क्वालिफाई
मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी जिले के एक और खिलाड़ी ने देशभर में जिले का नाम रौशन किया है. हालुवास गांव के रहने वाले दीपक ने इटालियन पैरा चैंपियनशिप के लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता है.
7. सीएम की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक, 450 करोड़ से अधिक की खरीद को मंजूरी
शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाई पावर परचेज कमेटी (Haryana High Power Purchase Committee) की बैठक ली. इस बैठक के दौरान कई विभागों के लिए सामानों की खरीद को मंजूरी दी गई.
8. फिर होगा किसान आंदोलन! सरकार ने समझौतों को नहीं किया पूरा- किसान नेता
किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल ने खालिस्तानी मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने खालिस्तानी विवाद को सरकार के मंसूबों के साथ जोड़ते हुए कहा कि सरकार या देश की एजेंसियां, देश को तोड़ने के कितने भी प्रयास कर लें, लेकिन कामयाब नहीं होंगे. किसान आंदोलन पर जगजीत सिंह दलेवाल (farmer leader jagjit singh dalewal) ने कहा कि किसान आंदोलन कभी खत्म हुआ ही नहीं, स्थगित हुआ था. सरकार और किसानों के बीच कुछ समझौते हुए थे, जो पूरे नहीं हुए. इसलिए अब किसान आंदोलन को तेज किया जाएगा. इसके लिए देशभर में पंचायतें होंगी.
9. हरियाणा में सामान की अवैध ढुलाई करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा- डिप्टी सीएम
हरियाणा में माल की अवैध ढुलाई (Illegal transportation of goods in Haryana) करने वालों की अब खैर नहीं. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि टैक्स की चोरी करने वाले कमर्शियल वाहनों पर अब शिकंजा कसा जायेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
10. हरियाणा में कलयुगी बेटे ने की मां-बाप की हत्या, नशे का आदी है आरोपी
जिला फरीदाबाद के हनुमान नगर में एक कलयुगी बेटे ने अपने माता पिता की नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर (son killed parents in faridabad) दी. जिसके बाद आरोपी बेटा वहां से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने इस मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल आरोपी को ढूंढने का कार्य किया जा रहा है.