अंबाला: भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन का थर्ड फेज का ट्रायल आज से हरियाणा, हैदराबाद और गोवा में शुरू हो गया है. हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन ट्रायल के इस चरण में पहला टीका लगवाया है. स्वास्थ्य मंत्री टीका लगवाने के लिए सुबह 11 बजे अस्पताल पहुंचे थे. रोहतक पीजीआई से डॉक्टर की एक टीम स्वास्थ्य मंत्री को ये टीका लगाने के लिए अंबाला आई थी.
अंबाला के सिविल हॉस्पिटल में टीका लगवाने पहुंचे अनिल विज ने कहा कि हमारे देश के लिए ये गर्व की बात है कि हमारे देश की कंपनी भारत बॉयोटेक सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन बना रही है. पहले दो फेज का ट्रायल सफल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लोग वालंटियर करने से ना डरें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं, मैं भी आया हूं, डरने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि, बीते बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री विज ने ट्रायल के थर्ड फेज में वालंटियर करने की इच्छा जताई थी. वहीं आज टीका लगाए जाने की जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि मुझे भारत बायोटेक की कोवैक्सीन परीक्षण में टीका लगाया जाएगा. ये टीका पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम की देखरेख में सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में लगाया जाएगा.
गौरतलब है कि आज देशभर के 20 रिसर्च सेंटरों में 25 हजार से ज्यादा वालंटियर्स को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. 20 सेंटरों में से एक हरियाणा का पीजीआईएमएस रोहतक भी अपने वालंटियर्स को ये डोज देने के दे रहा है. पहले फेज में संस्थान द्वारा 375 व दूसरे फेज में 380 वालंटियर्स को कोवैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. अब तीसरे फेज में 25 हजार से ज्यादा वालंटियर्स को ये डोज दी जाएगी. वैक्सीन के आते ही इसे लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी, गुरुवार को मिले 2212 नए केस