अंबाला: शहर के नसीरपुर गांव में स्थित हैफेड गोडाउन के मैदान की झाड़ियों में मंगलवार को भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है.
आसपास के इलाके के लोगों ने बताया कि आग लगने के आधे घंटे के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. लोगों ने बताया कि गोडाउन अधिकारी और चौकीदार मौजूद नहीं हैं. गांव के लोगों ने दमकल विभाग को फोन करके इसकी सूचना दी.