अंबाला: सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे विजयपाल ने बुधवार को कपड़े से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. विवादों में चले आ रहे जेल उपाधीक्षक राकेश लोहचब का घटना के कुछ समय बाद तबादला करते हुए और तत्काल रिलीव कर दिया गया.
घटना के बाद सीजेएम अनीता रानी ने जेल में आठ घंटे से भी अधिक पूछताछ की. कई बंदियों के बयान दर्ज किए गए हैं और इस मामले से जुड़े कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो विजयपाल ने आत्महत्या करने से पहले जेल सिक्योरिटी ब्लॉक के पास पीसीओ बूथ पर बात करने पहुंचे दूसरे कैदियों से जेल अधिकारी पर आरोप लगाते हुए नाजायज केस लगाए जाने संबंधी पत्र कोर्ट के नाम लिखवाया था. इसके बाद वह अपने ब्लॉक में चला गया. बुधवार सुबह फंदे से लटकता उसका शव देखा गया.
डिप्टी सुपरिटेंडेंट राकेश लोहचब पर कैदियों द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोप और एक कैदी के आत्महत्या करने के तुरंत बाद जेल प्रशासन ने उनका पंचकूला तबादला कर दिया. पिछले दिनों कुछ कैदियों ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर तंग करने और बेवजह मारने-पीटने की शिकायत कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अंबाला सेंट्रल जेल से कैदी को अस्पताल में किया भर्ती, जेल प्रशासन पर लगे मारपीट के आरोप