अंबाला: किसान आंदोलन के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर चढ़कर पुलिस पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने वाले किसान के खिलाफ अंबाला पुलिस ने हत्या का प्रयास, दंगे फैलाना, कोरोना नियमों की अवहेलना जैसे कई मामले दर्ज किए हैं. बताया जा रहा है कि नवदीप के पिता जय सिंह जलबेरा का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है.
हरियाणा पुलिस ने आंदोलन के दौरान किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए इलाके की मोर्चाबंदी की हुई थी. इस दौरान पुलिस द्वारा किसानों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन और आंसू गैस का सहारा लिया गया था.
इसी दौरान वॉटर कैनन पर चढ़ने और इसे बंद करने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवदीप को फायर ब्रिगेड से उतरते हुए और ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूदते हुए देखा जा सकता है. जिसको देखते हुए नवदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि नवदीप अंबाला के जलबेड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: किसानों का समर्थन करने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू