अंबाला: आईपीएस भारती अरोड़ा एक बार फिर से अंबाला की कमाल संभालेगी. प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें भारती अरोड़ा का तबादला करनाल रेंज से अम्बाला रेंज में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) के तौर पर किया गया है.
बता दें कि, 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा इससे पहले 2009 में अंबाला की एसपी और 2011 में जीआरपी की एसपी रह चुकी हैं. जिले की गतिविधियों से वह बखूबी वाकिफ हैं.
इतना ही नहीं, प्रदेश में कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने पिछले साल उन्हें एसआईटी का प्रभार सौंपा था. अंबाला रेंज के आईजीपी वाई पूरन कुमार को आईजीपी होमगार्ड लगाया गया है. अंबाला एसएसपी हामिद अख्तर को पुलिस हेडक्वार्टर वेलफेयर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सीआईडी व सिक्योरिटी के एसपी विरेंद्र कुमार को अम्बाला प्रथम वाहिनी के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार मिला है.