ETV Bharat / city

अंबाला में 48 घंटे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज - अंबाला कोरोना

अंबाला में 48 घंटे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव अंबाला के रतनगढ़ की रहने वाली है.

another corona positive in ambala
अंबाला में 48 घंटे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:56 PM IST

अंबाला: शहर में 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बुजुर्ग महिला अंबाला के रतनगढ़ की रहने वाली हैं. 48 घंटे में अंबाला में ये कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें और भी मुस्तैद हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिवार को 9 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है. गली को सील कर दिया है. महिला और परिवार के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

अंबाला में 48 घंटे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव महिला लंबे समय से डायलिसिस के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल जाती थी. ऐसे में डॉक्टरों को ये भी शक है कि एक दिन पूर्व अंबाला के ठरवा गांव का व्यक्ति जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसी के चलते ये महिला भी संक्रमित हुई है, क्योंकि ठरवा गांव का कोरोना पॉजिटिव भी अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से ही डायलिसिस करवा रहा था.

फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने महिला के परिवार के लगभग 9 सदस्यों को भी कोरेंटाइन कर दिया है और महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरेंटाइन करने की तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 299 पहुंच गई है. अंबाला में संक्रमितों का अंकड़ा 13 है. जिसमें से 10 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. 2 लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- सरकारी इंतजाम नाकाफी, बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेंहू

अंबाला: शहर में 63 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बुजुर्ग महिला अंबाला के रतनगढ़ की रहने वाली हैं. 48 घंटे में अंबाला में ये कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें और भी मुस्तैद हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिवार को 9 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है. गली को सील कर दिया है. महिला और परिवार के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

अंबाला में 48 घंटे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव महिला लंबे समय से डायलिसिस के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल जाती थी. ऐसे में डॉक्टरों को ये भी शक है कि एक दिन पूर्व अंबाला के ठरवा गांव का व्यक्ति जो कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसी के चलते ये महिला भी संक्रमित हुई है, क्योंकि ठरवा गांव का कोरोना पॉजिटिव भी अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल से ही डायलिसिस करवा रहा था.

फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने महिला के परिवार के लगभग 9 सदस्यों को भी कोरेंटाइन कर दिया है और महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरेंटाइन करने की तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 299 पहुंच गई है. अंबाला में संक्रमितों का अंकड़ा 13 है. जिसमें से 10 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. 2 लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- सरकारी इंतजाम नाकाफी, बारिश में भीगा मंडियों में रखा किसानों का गेंहू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.