अंबाला: बिहार विधानसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी शिकस्त ने पार्टी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. खास तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार ने पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को सतह पर ला दिया है. तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं.
कांग्रेस के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल ने भी शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि हम देश में मजबूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं. वहीं कपिल सिब्बल के इस बयान पर बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है.
सिब्बल के इसी बयान पर सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और उसके नेताओं को जमकर घेरा. विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टूटने की कगार पर है और जब कोई पार्टी टूटने की कगार पर होती है तो उसके नेता कलाबाजी खाने लगते हैं.
कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों को अनिल विज ने होम मिनिस्टर डिस्क से नवाजने का फैसला लिया है. जिसके लिए विज ने विभाग ने को पत्र भी लिख दिया है, लेकिन इस डिस्क के साथ कर्मियों को आर्थिक क्या लाभ दिया जाए. इस पर फैसला अभी मुख्यमंत्री की तरफ से बाकी है.
ये भी पढ़ें: सीएम ने गिनाए कृषि कानूनों के फायदे, बोले- मंडी भी रहेगी और MSP भी रहेगा