ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर विज ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर भी किया पलटवार

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा हिसार में मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने तफ्तीश के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को सियासी रंग देने को लेकर कांग्रेस पर भी पलटवार किया.

anil vij sonali phogat
anil Vij reaction on sonali phogat
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:40 PM IST

अंबाला: टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई का मामला लगातार सुर्खियों में है. अब इस मामले को लेकर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में तफ्तीश की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

वहीं मुद्दे पर सियासत कर रही कांग्रेस पर भी विज ने पलटवार किया. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ काम नहीं है इसलिए बेवजह ऐसे मुद्दों को तूल दे रही है. उनके पल्ले कुछ नहीं है इस वजह से ऐसे मुद्दों को सियासी रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है और सही तरीके से जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर विज ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर भी किया पलटवार.

बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था तो वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ की सूद धर्मशाला और धनवंत्री आयुर्वेदिक कॉलेज में की जा रही कोरोना संदिग्धों की देखभाल

वहीं अनिल विज ने हरियाणा में नकली सैनिटाइजर बनाने की शिकायतों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि इन शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन तक ऐसी कई शिकायतें पहुंची हैं जिसके बाद लगभग 158 सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों के सैनिटाइजरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं और जिस भी कंपनी के सैंपल में खामी पाई गई उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अंबाला: टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई का मामला लगातार सुर्खियों में है. अब इस मामले को लेकर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में तफ्तीश की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

वहीं मुद्दे पर सियासत कर रही कांग्रेस पर भी विज ने पलटवार किया. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ काम नहीं है इसलिए बेवजह ऐसे मुद्दों को तूल दे रही है. उनके पल्ले कुछ नहीं है इस वजह से ऐसे मुद्दों को सियासी रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है और सही तरीके से जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर विज ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर भी किया पलटवार.

बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था तो वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ की सूद धर्मशाला और धनवंत्री आयुर्वेदिक कॉलेज में की जा रही कोरोना संदिग्धों की देखभाल

वहीं अनिल विज ने हरियाणा में नकली सैनिटाइजर बनाने की शिकायतों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि इन शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन तक ऐसी कई शिकायतें पहुंची हैं जिसके बाद लगभग 158 सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों के सैनिटाइजरों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं और जिस भी कंपनी के सैंपल में खामी पाई गई उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.