ETV Bharat / city

प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही- अनिल विज - haryana punjab migrant labors

लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. पंजाब से प्रवासी मजदूर हरियाणा के सीमा में दाखिल हो रहे हैं. इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही है.

anil vij reaction on punjab migrant labors
अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा
author img

By

Published : May 16, 2020, 11:14 AM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वो प्रवासी मजदूरों को लेकर अपना दायित्व नहीं निभा रही है. प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा आज भी पंजाब से लगातार हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का बदस्तूर आना जारी है.

बता दें कि पंजाब और हरियाणा का बर्डर लगता है. इस कारण पंजाब से प्रवासी मजदूर हरियाणा से हो कर गुजह रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर सभी राज्यों का ये दायित्व बनता है कि वो अपने राज्य के प्रवासी मजदूरों को सकुशल बसों और ट्रेनों के जरिए उनके गृह प्रदेश पहुंचाए लेकिन पंजाब सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही.

'प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही', क्लिक कर देखें वीडियो

विज ने अमरिंदर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो पंजाब में कर्फ्यू लागू है तो फिर इतनी भारी संख्या में कैसे प्रवासी मजदूर पंजाब से हरियाणा पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से इस बारे बात भी की लेकिन अभी भी इसका कोई हल नहीं निकला.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण कई कंपनियां बंद हो गई हैं. जिसके कारण प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य पैदल ही जा रहे हैं. हालांकि स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, फरीदाबाद से लौट रहे थे अपने घर

अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वो प्रवासी मजदूरों को लेकर अपना दायित्व नहीं निभा रही है. प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा आज भी पंजाब से लगातार हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों का बदस्तूर आना जारी है.

बता दें कि पंजाब और हरियाणा का बर्डर लगता है. इस कारण पंजाब से प्रवासी मजदूर हरियाणा से हो कर गुजह रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर सभी राज्यों का ये दायित्व बनता है कि वो अपने राज्य के प्रवासी मजदूरों को सकुशल बसों और ट्रेनों के जरिए उनके गृह प्रदेश पहुंचाए लेकिन पंजाब सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही.

'प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब सरकार अपना दायित्व नहीं निभा रही', क्लिक कर देखें वीडियो

विज ने अमरिंदर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो पंजाब में कर्फ्यू लागू है तो फिर इतनी भारी संख्या में कैसे प्रवासी मजदूर पंजाब से हरियाणा पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से इस बारे बात भी की लेकिन अभी भी इसका कोई हल नहीं निकला.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण कई कंपनियां बंद हो गई हैं. जिसके कारण प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य पैदल ही जा रहे हैं. हालांकि स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, फरीदाबाद से लौट रहे थे अपने घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.