अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर तीखी टिप्पणी की है जिसमें कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक के एक बार फिर सबूत मांगे हैं.
कमलनाथ पर तीखी टिप्पणी
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था कि इंदिरा सरकार में 90, हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बनाया गया था जिसके सबूत हैं मगर आज तक बीजेपी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत नहीं दे पाई. जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तीखी टिप्पणी करते हुए सेना से सबूत मांगने वाले कमलनाथ का सामाजिक बहिष्कार करने का आह्वान किया है.
अनिल विज यहीं नहीं रुके और उन्होंने मांग की कि सेना पर शक करने वाले कमलनाथ को किसी भी संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार नहीं है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत वहीं लोग मांग रहे हैं जिनके तार पाकिस्तान के साथ जुड़े हुए हैं.
'सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए'
वही शाहिन बाग वार्ता के दो बार विफल होने पर भी गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शाहीन बाग के लोगों को सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और अपने आप सड़क खाली कर देनी चाहिए. विज ने कहा कि उन्हें लगता है कि CAA के नाम पर धरना करने वालों का एजेंडा CAA न होकर कुछ और ही नजर आ रहा है.
'ओवैसी पर हमला बोला'
विज ने कहा कि ओवैसी या उसका भाई अकबरुद्दीन ओवैसी या पठान जो लगातार देश मे जहर उगल रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद करने वाले इसी की उपज हैं.गृह मंत्री ने आशंका जताई कि ये लोग भारत में कोई बड़ा बखेड़ा करना चाहते हैं. यही कारण है कि कभी 15 करोड़ से 100 करोड़ को लड़ाने की बात की जाती है तो कभी आधे घंटे के लिए पुलिस हटाने की बात की जाती है.
ये भी पढ़ें- नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट