अंबाला: हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के टेस्ट बढ़ाए गए हैं, हर 1 मिलियन पर करीब 15 हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. टेस्ट की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी.
अनिल विज ने कहा कि कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जितनी आइसोलेशन वॉर्ड की जरूरत है उससे दोगुने की संख्या में आइसोलेशन वॉर्ड हमारे पास हैं, दवाइयां हमारे पास हैं, पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर हमारे पास हैं.
विज ने कहा कि प्रदेश में प्लाजमा थेरपी से कोरोना मरीजों की इलाज हो रहा है, रोहतक में कुछ मरीजों को प्लाजमा थेरपी से ठीक किया जा चुका है. पचंकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और रोहतक में प्लाजमा बैंक बनाई जा रही हैं.
विज ने लोगों से अपील की है कि जो लोग ठीक हो चुके हैं और जिन्हें ठीक हुए 14 दिन से ज्यादा का समय हो गया हैं. वो लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन बैंको में प्लाजमा डोनेट करें. ताकि मरीजों को ठीक करने में मदद मिल सके.
साथ ही फिर से कर्फ्यू और लॉकडाउन के निर्णय लेने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मामले में विचार किया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों से भी बात की जा रही है और साथ ही लोगों से भी इसके बारे में राय ली जा रही हैं. जैसी जरूरत होगी वैसा कदम उठाया जाएगा.
हरियाणा में 25 हजार पार संक्रमितों की संख्या
आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 25 हजार पार हो गया है. जिनमें से 19 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक कोरोना से 344 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंं- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ बने हरियाणा BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष