ETV Bharat / city

अनिल विज के बिगड़े बोल, राजनीतिक विरोधियों को बताया 'बुरी आत्माएं' - अंबाला

हरियाणा की मनोहर सरकार में मंत्री अनिल विज अपने विवादित बयानों के लिए जाने-जाते है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:10 PM IST

अंबाला: हरियाणा की मनोहर सरकार में मंत्री अनिल विज अपने विवादित बयानों के लिए जाने-जाते है. अक्सर अपने विरोधियों पर तीखे हमले करने वाले विज ने फिर ऐसाबयान दे दिया है. जिसपर विवाद हो सकता है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री

इस बार विज ने अपने राजनीतिक विरोधियों को बुरी आत्माएं बता दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी को दूबारा प्रधानमंत्री बनाने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी विरोधियों को धरासाशी करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हिंदुस्तान की राजनीती में बैठी बुरी आत्माओं से लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं.

बता दें कि आज भी विज हमेशा की तरह अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक पर पहुंचे, चाय की चुस्कियां ली और फिर वहां से चलते हुए विज ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए " हाओ इज जोश " के नारे लगाए और कार्यकर्ताओं में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भर दिया.

हाओ इज जोश के नारे लगाए

अंबाला: हरियाणा की मनोहर सरकार में मंत्री अनिल विज अपने विवादित बयानों के लिए जाने-जाते है. अक्सर अपने विरोधियों पर तीखे हमले करने वाले विज ने फिर ऐसाबयान दे दिया है. जिसपर विवाद हो सकता है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री

इस बार विज ने अपने राजनीतिक विरोधियों को बुरी आत्माएं बता दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी को दूबारा प्रधानमंत्री बनाने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी विरोधियों को धरासाशी करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हिंदुस्तान की राजनीती में बैठी बुरी आत्माओं से लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं.

बता दें कि आज भी विज हमेशा की तरह अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक पर पहुंचे, चाय की चुस्कियां ली और फिर वहां से चलते हुए विज ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए " हाओ इज जोश " के नारे लगाए और कार्यकर्ताओं में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भर दिया.

हाओ इज जोश के नारे लगाए


Download link 
https://we.tl/t-hZpLgNAODH


एंकर - विवादित बयानों के लिए मशूहर हरियाणा के केबिनेट मंत्री विज की फिर फिसली जबान , अपनी विरोधी राजनितिक पार्टी के उम्मीदवारों को बताया बुरी आत्माएं , कहा उनके कार्यकर्ता हिंदुस्तान की राजनीती में बैठी बुरी आत्माओं से लड़ने को पूरी तरह तैयार।  इससे पूर्व विज कारकर्ताओं में जोश भरने के लिए अलग अंदाज में दिखे।  विज ने कार्यकर्ताओं के बीच " हाओ इस जोश " के नारे लगाए और फिर अंबाला छावनी के बाजार में साइकल भी चलाई।  

वीओ  - देश भर में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच , हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज अलग ही अंदाज में दिखे । विज रोज सुबह कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार चौक पर चाय की चुस्कियां  लेते हुए कार्यकर्ताओं से राजनीति को लेकर चर्चा करते हैं और इसी बहाने शहर में हो रहे विकास कार्यों का हाल भी जान लेते हैं । आज भी विज हमेशा की तरह अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक पर पहुंचे ,  चाय की चुस्कियां ली और फिर वहां से चलते हुए विज ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए " हाओ इज जोश " के नारे लगाए और कार्यकर्ताओं में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भर दिया । बस इतना ही नहीं इसके बाद अनिल विज ने साइकिल लिया और साइकिल पर ही अंबाला छावनी के बाजार का चक्कर लगाया । विज से  जब इसको लेकर सवाल किया गया तो विज ने कहा कि वह और उनके साथी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है । नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने और विरोधियों को धराशाई करने के लिए वे और पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह डटे हुए हैं । विज विवादित बयान न दें यह भला कैसे हो सकता है । विज ने अंत मे यह कह डाला कि उनके कार्यकर्ता भारत की राजनीति में बैठी बुरी आत्माओं से पूरी तरह लड़ने को तैयार हैं । 

बाईट - अनिल विज - केबिनेट मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.