अंबाला: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश को भड़काने का काम कर रहे हैं और देश में अशांति फैलाना चाहते हैं.
कांग्रेस पर बोला हमला
अनिल विज ने कहा कि ये सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और कांग्रेस के नेता देश का समय बर्बाद कर रहे हैं. लोगों को भड़का रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये देश में दंगे करवाना चाहते हैं और देश में आशांति फैलाना चाहते हैं. वहीं अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने ऊपर बरनोल लगाना चाहिए.
सीएए पर कांग्रेस के विरोध पर अनिल विज ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है. भीड़ दिखाने के लिए कांग्रेस बच्चों को लेकर आ रही है.
पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित-विज
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी अपना काम ठीक तरीके से कर रहे हैं. पीएम मोदी के हाथों में देश और संविधान सुरक्षित है.
किलोमीटर स्कीम पर बोले विज
वहीं प्रदेश के अंदर किलोमीटर स्कीम की बसों को लेकर आमने-सामने आई सरकार और रोडवेज कर्मियों की स्थिति को लेकर भी गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि सरकार के परिवहन मंत्री इस मामले में बातचीत कर रहे हैं और वो इस मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के स्थापना दिवस पर विज ने ली चुटकी, ट्वीटर के जरिए भेंट की एओ ह्यूम की तस्वीर