ETV Bharat / city

हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर: चंद गोलियों की गूंज ने कैसे बदला देश का मूड, जानें

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 4:29 PM IST

हैदराबाद में दिशा गैंग रेप केस के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद अंबाला निवासियों ने पुलिस को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित करने की मांग की है.

hyderabad gang rape encounter
हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर

अंबाला: शुक्रवार की सुबह जब लोगों की आंखें खुली उससे पहले ही चंद गोलियों की गूंज ने दिशा रेप कांड के आरोपियों का काम तमाम कर दिया. हैदराबाद कांड के बाद मची उथल पुथल को इन चंद गोलियों ने शांत कर दिया. मातम और विरोध जश्न में तब्दील हो गया,.

हैदराबाद पुलिस को सम्मानित करने की मांग
बात अगर हरियाणा की करें तो दिशा के साथ हुई हैवानियत पर जहां लोग थू-थू कर रहे थे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे थे. आज वही लोग उनके कसीदे गढ़ते नजर आए. यहां अंबाला वासियों ने इस एनकाउंटर को सही कदम करार देते हुए पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग की है.

चंद गोलियों की गूंज ने कैसे बदला देश का मूड, जानें

'ऐसे दरिंदों को तड़पा-तड़पा कर मारा जाना चाहिए'
महिला आयोग की मेंबर नम्रता गौड़ ने इस पूरे मामले पर कहा कि हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ इन दरिंदों द्वारा की गई हैवानियत बेहद शर्मनाक थी और इन दरिंदों का जो एनकाउंटर हुआ वो ठीक ही था. नम्रता ने कहा कि इन दरिंदों को भी उसी तरह तड़पा-तड़पा कर मारा जाना चाहिए था जैसे उन्होंने उस महिला डॉक्टर को मारा.

दरिंदों को मिले ऐसी सजा कि पूरी जिंदगी जिल्लत से जिए
नम्रता ने कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए जेल की सजा, उम्र कैद सब कम है. ऐसे दरिंदो का प्राइवेट पार्ट काट देना चाहिए ताकि वो पूरी जिंदगी जिल्लत से जिए.

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले अनिल विज
वहीं दिशा रेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर बोलते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हैदराबाद गैंगरेप के आरोपी ढेर,क्या हुआ, कैसे हुआ, पर ठीक हुआ.

'दरिंदों का होना चाहिए ऐसा हश्र'
वहीं इस मामले पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के दरिंदों का यही हश्र होना चाहिए ताकि आइंदा वो किसी की बहन बेटी पर इस तरह की बुरी नजर न डाल सकें.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर अनिल विज का ट्वीट, 'क्या हुआ-कैसे हुआ पर ठीक हुआ'

अंबाला: शुक्रवार की सुबह जब लोगों की आंखें खुली उससे पहले ही चंद गोलियों की गूंज ने दिशा रेप कांड के आरोपियों का काम तमाम कर दिया. हैदराबाद कांड के बाद मची उथल पुथल को इन चंद गोलियों ने शांत कर दिया. मातम और विरोध जश्न में तब्दील हो गया,.

हैदराबाद पुलिस को सम्मानित करने की मांग
बात अगर हरियाणा की करें तो दिशा के साथ हुई हैवानियत पर जहां लोग थू-थू कर रहे थे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे थे. आज वही लोग उनके कसीदे गढ़ते नजर आए. यहां अंबाला वासियों ने इस एनकाउंटर को सही कदम करार देते हुए पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग की है.

चंद गोलियों की गूंज ने कैसे बदला देश का मूड, जानें

'ऐसे दरिंदों को तड़पा-तड़पा कर मारा जाना चाहिए'
महिला आयोग की मेंबर नम्रता गौड़ ने इस पूरे मामले पर कहा कि हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ इन दरिंदों द्वारा की गई हैवानियत बेहद शर्मनाक थी और इन दरिंदों का जो एनकाउंटर हुआ वो ठीक ही था. नम्रता ने कहा कि इन दरिंदों को भी उसी तरह तड़पा-तड़पा कर मारा जाना चाहिए था जैसे उन्होंने उस महिला डॉक्टर को मारा.

दरिंदों को मिले ऐसी सजा कि पूरी जिंदगी जिल्लत से जिए
नम्रता ने कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए जेल की सजा, उम्र कैद सब कम है. ऐसे दरिंदो का प्राइवेट पार्ट काट देना चाहिए ताकि वो पूरी जिंदगी जिल्लत से जिए.

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले अनिल विज
वहीं दिशा रेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर बोलते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हैदराबाद गैंगरेप के आरोपी ढेर,क्या हुआ, कैसे हुआ, पर ठीक हुआ.

'दरिंदों का होना चाहिए ऐसा हश्र'
वहीं इस मामले पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के दरिंदों का यही हश्र होना चाहिए ताकि आइंदा वो किसी की बहन बेटी पर इस तरह की बुरी नजर न डाल सकें.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर अनिल विज का ट्वीट, 'क्या हुआ-कैसे हुआ पर ठीक हुआ'

Intro:तेलंगाना में रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। इन चारों आरोपियों पर महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ रेप का आरोप था। पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं। इस एनकाउंटर के बाद अम्बाला के लोगों ने सही कदम करार देते हुए सभी पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग की वहीं हरियाणा महिला आयोग की मेम्बर नम्रता गौड़ ने ऐसे लोगों के लिंग काट देने की मांग की है ओर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट महिलाओं के अपहरण, बलात्कार ओर उन्हें मारने वाले मुजरिमों को 15 दिन में सजा निर्धारित की मांग भी की। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी कहा कि ये जैसे भी हुआ लेकिन ठीक हुआ !Body:तेलंगाना में वेटरनरी डॉक्टर का अपहरण के बाद रेप करके उसे जलाकर मार डालने वाले चारों आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने से अंबाला के लोग इसे सही समय पर उठाया गया सही कदम बताया है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार के दरिंदों का यही हश्र होना चाहिए ताकि आइंदा वे किसी की बहन बेटी पर इस तरह की बुरी नजर ना डाल सकें। उनका यह भी कहना है कि इस एनकाउंटर में भाग लेने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सरकार द्वारा सम्मानित करने के साथ-साथ उनकी पदोन्नति की जानी चाहिए ताकि पुलिस बल में इस प्रकार के कुकृत्य करने वालों से निपटने का हौसला बन सके।

बाईट--अनिल कुमार--व्यापारी।
बाईट--अनिल वर्मा--ज्वेलर्स।
बाईट--कैलाश--स्थानीय नागरिक।
बाईट--रवि बब्याल--हल्का प्रधान जेजेपी !

वीओ--हरियाणा महिला आयोग की मेम्बर नम्रता गौड़ ने कहा कि हैदराबाद की एक महिला डॉक्टर के साथ इन दरिंदों द्वारा किया गया कुकृत्य एक शर्मनाक घटना थी लेकिन आज जो खबर मिली वो ठीक हुआ की पुलिस ने शूट कर भागने वाले इन दरिंदों का मौके पर ही एनकाउंटर कर दिया । नम्रता ने कहा कि इन दरिंदों को भी उसी तरह तड़पा कर मारा जाना चाहिए था जैसे उन्होंने इन उस महिला डॉक्टर को तड़पा तड़पा कर मारा लेकिन ऐसे अपराधियों को जेल की सजा, उम्र कैद की सजा कम है। बल्कि ऐसे दरिंदों का लिंग काट दिया जाना चाहिए तांकि वे पूरी जिंदगी जिल्लत से जीये ओर उन्हें अपने द्वारा किए गए कुकृत्य की हर पल याद सताती रहे । उन्होंने ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने की मांग के साथ 15 दिन में सजा निर्धारित किये जाने पर बल दिया है। वही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि क्या हुआ कैसे हुआ अच्छा हुआ रेप पीड़िता थी उसको इन्साफ मिला निर्भय काण्ड में सात साल हो गए अभी तक उनको सज़ा नहीं हुई ! विज ने ऐसे केसो की समरी ट्रायल होनी चाहिए जिसमे शहर के मौजुज लोगो को ज्यूरी मेंबर होना चाहिए और समरी ट्रायल में उनको सज़ा दे देनी चाहिए जिसकी कोई अपील नहीं होनी चाहिए !

बाईट--नम्रता गौड़--एडवोकेट एवम हरियाणा महिला आयोग, सदस्य।
बाईट--अनिल विज--गृह मंत्री हरियाणा !Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.