अंबाला: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को अंबाला जिले में 78 नए कोरोना वायरस संक्रमित मामले सामने आए. वहीं, एक 62 वर्षीय अंबाला छावनी की रहने वाली महिला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई.
विस्तार से जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आज अंबाला जिले में 78 नए कोरोना वायरस संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसी के साथ अब तक आए कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा 3820 पर पहुंच गया है. तो वहीं इस घातक महामारी को सफलतापूर्वक मात देने के बाद जिले में 3657 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में अंबाला जिले में 588 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की आज एक 62 वर्षीय अंबाला छावनी के महेश नगर की रहने वाली महिला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि ये महिला अंबाला छावनी के मिलिट्री अस्पताल में एडमिट थी. डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया की अंबाला जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में मंगलवार को रिकॉर्ड 1694 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 885 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 66 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की दूसरी रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में चल रहा है इलाज