अंबाला: बीजेपी के अंबाला छावनी से प्रत्याशी अनिल विज ने अपना वोट डाला. विज ने शास्त्री कॉलोनी के बूथ नम्बर 122 पर वोट डाला. अनिल विज ने वोटर्स की लाइन में खड़े होने के बाद अपना वोट डाला.
शुभ समय पर वोटिंग
अंबाला छावनी से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शास्त्री कॉलोनी स्थित अपने बूथ नम्बर-122 पर आए और वोट डालने वालों की लाइन में अपनी बारी का इंतजार करने लगे. जब उनकी बारी आई तब अनिल विज ने अपना वोट कास्ट किया.
वोटिंग हॉल में चाबी पर एतराज
विज ने वोटिंग हाल में बने चाबी के निशान को देखकर चुनाव अधिकारी को एतराज जताया. उन्होंने कहा कि इसे हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा ये हारे हुए और जमानत जब्त पार्टी का निशान है. इसको ढका जाना चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है, वे दोबारा भाजपा सरकार बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग दूसरी पार्टियों को देख चुके हैं. विज ने कहा कि हुड्डा सरकार में कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं, इसलिए भूपेंद्र हुड्डा कब जेल में चला जाए पता नहीं.
'जनता चुनेगी साफ-सुथरी सरकार'
अनिल विज ने चौटाला परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पार्टी बना चुके दोनों चौटाला का एक ही डीएनए है, वो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जनता भ्रष्टाचारियों को सत्ता नहीं सौंपना चाहती. हमारी सरकार साफ सुथरी सरकार है और हमने पारदर्शिता से काम के साथ चहुमुखी विकास किया है. इसीलिए आज चारों तरफ बीजेपी की आंधी चल रही है और लोग दूर-दूर से आ कर भाजपा को वोट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: साइकिल से वोट डालने पहुंचे CM मनोहर लाल, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश