अंबाला: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान जहां असंवेदनशील खबरें सामने आ रही हैं. वहीं अंबाला छावनी में इंसानियत की मिशाल पेश की गई. बताया जा रहा है कि अंबाला छावनी में एक बेसहारा गाय एक नाले में फंस गई. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को जैसे ही लगी वे गाय को निकालने के लिए पहुंच गए.
लॉकडाउन के दौरान अंबाला छावनी में लोगों ने इंसानियत की मिशाल पेश की गई. बताया जा रहा है कि अंबाला छावनी के प्रताप नगर में एक बेसहारा गाय नाले फंस गई थी. गाय लगातार नाले से निकलने का प्रयास करती रही. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी गाय से नाले से नही निकला गया.
बताया जा रहा है कि गाय लंबे समय से नाले में फंसी हुई थी. गाय के फंसे होने की भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो वो गाय को निकालने के लिए पहुंच गए. लेकिन कई घंटे प्रयास करने के बाद भी स्थानीय लोगों को सफलता हाथ नही लगी. जिसके बाद गाय को निकालने के लिए गीता गोपाल संस्था का सहारा लिया.
गीता गोपाल सामाजिक संस्था के प्रधान ओम बताया कि उनकी टीम ने गाय को निकालने के लिए जेसीबी की सहायता लिया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि गाय को गंभीर चोट नही आई है. उन्होंने बताया कि गाय को बाहर नही निकाल जाता तो वो मर जाती.
उन्होंने बताया कि गाय को नाले से बाहर निकलने के बाद संस्था के सदस्यों ने मौके पर ही गाया का उपचार किया. बताया जा रहा है कि गाय खाली प्लाट के अंदर जाने के बाद नाले से सहारे मलबे के ढेर में फंस गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल गाय की हालत ठीक है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को पशु और पक्षी सहायता करनी चाहिए. क्योंकि ये ही सच्ची मानवता है.