ETV Bharat / business

NSE पर गांधार ऑयल इंडिया का IPO हुआ लिस्ट, निवेशकों को हुआ फायदा - Gandhar Oil IPO details

गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया का IPO आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 298 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. पढ़े पूरी खबर... (Gandhara Oil Refinery IPO LISTING, Investors subscribed heavily, Gandhar Oil IPO review)

Gandhara Oil Refinery IPO
गांधार ऑयल रिफाइनरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 5:26 PM IST

मुंबई: गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया ने आज 30 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की है, क्योंकि इस कंपनी का स्टॉक आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 298 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. जो कि इसके 169 रुपये के इश्यू प्राइस से 76.33 फीसदी ज्यादा है. द्वितीयक बाजार में पहुंचने के बाद स्टॉक कुछ ही मिनटों में 344 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो इश्यू प्राइस पर 103 फीसदी के शानदार प्रीमियम का संकेत देता है.

  • Congratulations Gandhar Oil Refinery (India) Limited on getting listed on NSE today at our Exchange @NSEIndia. Gandhar Oil Limited is a prominent manufacturer of white oils that caters to the consumer and healthcare end industries. The Public issue was of INR 500.69 Cr#NSEIndiapic.twitter.com/84PEYNxW1o

    — NSE India (@NSEIndia) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस
गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhara Oil Refinery) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन आइपीओ खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था. बता दें, 500.69 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर के बीच 160-169 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ में 302 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 198.69 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.

64 गुना किया गया सब्सक्राइब
इश्यू को कुल मिलाकर 64 गुना सब्सक्राइब किया गया था. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. खुदरा निवेशकों के हिस्से को 29 गुना सब्सक्राइब किया गया था और गैर-संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 62.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों के (क्यूआईबी) हिस्से को 129 गुना अभिदान मिला था.

सफेद तेल का टॉप निर्माता
गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया घरेलू और विदेशी बिक्री सहित वित्तीय वर्ष 2023 में राजस्व के मामले में सफेद तेल का टॉप निर्माता है, और कैलेंडर वर्ष 2022 में बाजार हिस्सेदारी के मामले में वैश्विक स्तर पर टॉप पांच प्लेयर्स में से एक है.

ये भी पढ़ें-

फ्लेयर राइटिंग IPO लिस्टिंग की हो गई घोषणा, शेयरों में आई तेजी

गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब

मुंबई: गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया ने आज 30 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की है, क्योंकि इस कंपनी का स्टॉक आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 298 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. जो कि इसके 169 रुपये के इश्यू प्राइस से 76.33 फीसदी ज्यादा है. द्वितीयक बाजार में पहुंचने के बाद स्टॉक कुछ ही मिनटों में 344 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो इश्यू प्राइस पर 103 फीसदी के शानदार प्रीमियम का संकेत देता है.

  • Congratulations Gandhar Oil Refinery (India) Limited on getting listed on NSE today at our Exchange @NSEIndia. Gandhar Oil Limited is a prominent manufacturer of white oils that caters to the consumer and healthcare end industries. The Public issue was of INR 500.69 Cr#NSEIndiapic.twitter.com/84PEYNxW1o

    — NSE India (@NSEIndia) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस
गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhara Oil Refinery) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन आइपीओ खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था. बता दें, 500.69 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर के बीच 160-169 रुपये प्रति शेयर के मूल्य बैंड पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ में 302 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 198.69 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.

64 गुना किया गया सब्सक्राइब
इश्यू को कुल मिलाकर 64 गुना सब्सक्राइब किया गया था. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. खुदरा निवेशकों के हिस्से को 29 गुना सब्सक्राइब किया गया था और गैर-संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 62.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों के (क्यूआईबी) हिस्से को 129 गुना अभिदान मिला था.

सफेद तेल का टॉप निर्माता
गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया घरेलू और विदेशी बिक्री सहित वित्तीय वर्ष 2023 में राजस्व के मामले में सफेद तेल का टॉप निर्माता है, और कैलेंडर वर्ष 2022 में बाजार हिस्सेदारी के मामले में वैश्विक स्तर पर टॉप पांच प्लेयर्स में से एक है.

ये भी पढ़ें-

फ्लेयर राइटिंग IPO लिस्टिंग की हो गई घोषणा, शेयरों में आई तेजी

गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब

Last Updated : Nov 30, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.