ETV Bharat / briefs

इस मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु, हर मनोकामना होती है पूरी!

कादमा गांव में पिछले 500 साल से ग्रामीण पूजा कर रहे हैं. माता बीमारियों और अन्य मुसीबतों से रक्षा करती है. दाद, खाज, खुजली, मस्से, नेत्र रोग, फोड़ा-फुंसी आदि से पीड़ित लोग भी माता की कृपा से शीघ्र ठीक हो जाते हैं.

author img

By

Published : Apr 3, 2019, 12:02 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:36 PM IST

शीतला माता मंदिर

चरखी दादरी: जिले के कादमा गांव में लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक मानी जाने वाली शीतला माता के भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान ईनामी कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें दूसरे राज्यों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया.

शीतला माता मंदिर में लगा भव्य मेला. (वीडियो)


मेले का आयोजन मेला कमेटी ने किया था. मेले में लगे बाजार में बच्चों के खिलौने, गुब्बारे और साजो सज्जा का सामान बेचा जा रहा था, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए थे.


मंदिर कमेटी के सदस्य अनूप सिंह ने बताया कि कादमा गांव में पिछले 500 साल से ग्रामीण पूजा कर रहे हैं. माता बीमारियों और अन्य मुसीबतों से भी रक्षा करती है.

शीतला माता मंदिर की महत्ता बताते ग्रामीण. (वीडियो)


उन्होंने बताया कि दाद, खाज, खुजली, मस्से, नेत्र रोग, फोड़ा-फुंसी आदि से पीड़ित लोग माता की कृपा से शीघ्र ठीक हो जाते हैं. माता के मेले में गांव वालों की मदद से दो दिन देसी घी के भंडारे का आयोजन किया जाता है और मां को भोग लगाया जाता है.


शीतला माता के मंदिर में ग्रामीणों ने माथा टेका और घर-परिवार की सुख-शांति की कामना की. हालांकि मेले में दो महिलाएं चेन स्नेचिंग की शिकार भी हुईं.

चरखी दादरी: जिले के कादमा गांव में लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक मानी जाने वाली शीतला माता के भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान ईनामी कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें दूसरे राज्यों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया.

शीतला माता मंदिर में लगा भव्य मेला. (वीडियो)


मेले का आयोजन मेला कमेटी ने किया था. मेले में लगे बाजार में बच्चों के खिलौने, गुब्बारे और साजो सज्जा का सामान बेचा जा रहा था, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए थे.


मंदिर कमेटी के सदस्य अनूप सिंह ने बताया कि कादमा गांव में पिछले 500 साल से ग्रामीण पूजा कर रहे हैं. माता बीमारियों और अन्य मुसीबतों से भी रक्षा करती है.

शीतला माता मंदिर की महत्ता बताते ग्रामीण. (वीडियो)


उन्होंने बताया कि दाद, खाज, खुजली, मस्से, नेत्र रोग, फोड़ा-फुंसी आदि से पीड़ित लोग माता की कृपा से शीघ्र ठीक हो जाते हैं. माता के मेले में गांव वालों की मदद से दो दिन देसी घी के भंडारे का आयोजन किया जाता है और मां को भोग लगाया जाता है.


शीतला माता के मंदिर में ग्रामीणों ने माथा टेका और घर-परिवार की सुख-शांति की कामना की. हालांकि मेले में दो महिलाएं चेन स्नेचिंग की शिकार भी हुईं.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Tue 2 Apr, 2019, 18:15
Subject: लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक दादी सेढ माता का मेला व भंडारा संपन्न
To:


Download link 
https://we.tl/t-Ke3xe4YSXR  

लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक दादी सेढ माता का मेला व भंडारा संपन्न
: नामी पहलवानों की हुई कुश्तियां, श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाकर मांकी मन्नत
चरखी दादरी। जिले के कादमा गांव में लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक दादी सेढ माता (शीतला माता) का भव्य मेला व भंडारा आज संपन्न हो गया। मेले के दौरान एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेक कर अपने परिवार, समाज व देश में सुख, शांति तथा समृद्धि की मन्नत मांगी। इस मौके पर जहां बच्चों ने जमकर मनोरंजन किया वहीं हाट-बाजारों में जमकर खरीददारी हुई। मेला कमेटी द्वारा ईनामी कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों का प्रदर्शन किया। विजेता पहलवानों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
दादी सेढ माता मंदिर कादमा में मेले के दौरान भी असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। मेले में आई दो महिलाएं चैन स्नेचिंग की श्किार हो गई। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। दादी सेढ माता मंदिर कमेटी के सदस्य अनूप सिंह सिंह व मास्टर राजबीर सिंह ने बताया कि कादमा गांव को आबाद हुए करीब 500 साल बीत चुके हैं और तभी से दादी सेढ माता का पवित्र मंदिर यहां विराजित है। उन्होंने बताया कि करीब 100 गावों के लाखों लोग माता के दरबार में शीश नवाने आते हैं। कमेटी सदस्यों ने बताया कि श्रद्धा से माता के दरबार में मत्था टेक कर जोहड़ की छंटाई करने वालों की हर मनोकामना यहां पूरी होती है। उन्होंने बताया कि दाद, खाज, खुजली, मस्से, नेत्र रोग, फोड़ा-फुंसी आदि से पीडि़त लोग माता की कृपा से शीघ्र ठीक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे गांव की सहायता से दो दिन देशी घी का भंडारा चलता है और ईनामी कुश्ती दंगल करवाया जाता है। 
विजवल:- 1
दादी सेढ माता मंदिर का प्रवेश द्वारा, साईन बोर्ड, आते-जाते श्रद्धालु, माता का भव्य दरबार, मत्था टेकते व मिट्टी छंटाई करते श्रद्धालु, मेले में सजी दुकानें, बच्चों के झूले व मेले के कट शाट।
विजवल:- 2
दादी सेढ माता मंदिर मेले में लगा कुश्ती दंगल, एक दूसरे को पटखनी देने के लिए दांव-पेंच आजमाते पहलवान व दंगल देखने उमड़ी भीड़।
बाईट:- 3
अनूप सिंह, सदस्य दादी सेढ माता मंदिर
बाईट:-4
राजबीर मास्टर, ग्रामीण

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 




Last Updated : Apr 3, 2019, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.