नूंह: जिले के लघु सचिवालय में शुक्रवार को मतगणना के लिए प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार ने माइक्रो ऑब्जर्वर सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों को संबोधित किया.
सतीश कुमार ने मतगणना कार्य में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नूंह की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का कार्य यासीन मेल डिग्री कॉलेज में 23 मई को होगा.
वहीं 22 मई को सुबह 11 बजे मतगणना को लेकर दूसरी रिहर्सल वीई.एम.डी कॉलेज में होगी. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ जानकारी देंगे और बताएंगे कि किस अधिकारी की कौन से सेगमेंट में ड्यूटी लगेगी.
उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही मतगणना कार्य करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल, पेन और कागज जैसे सामान ले जाने की भी मनाही होगी.