ETV Bharat / briefs

नूंह में मतगणना की रिहर्सल शुरू, 23 मई को आएंगे नतीजे

22 मई को सुबह 11 बजे मतगणना को लेकर दूसरी रिहर्सल वीई.एम.डी कॉलेज में होगी. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ जानकारी देंगे और बताएंगे कि किस अधिकारी की कौन से सेगमेंट में ड्यूटी लगेगी.

मतगणना रिसहर्सल
author img

By

Published : May 18, 2019, 7:30 AM IST

नूंह: जिले के लघु सचिवालय में शुक्रवार को मतगणना के लिए प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार ने माइक्रो ऑब्जर्वर सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों को संबोधित किया.


सतीश कुमार ने मतगणना कार्य में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नूंह की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का कार्य यासीन मेल डिग्री कॉलेज में 23 मई को होगा.


वहीं 22 मई को सुबह 11 बजे मतगणना को लेकर दूसरी रिहर्सल वीई.एम.डी कॉलेज में होगी. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ जानकारी देंगे और बताएंगे कि किस अधिकारी की कौन से सेगमेंट में ड्यूटी लगेगी.


उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही मतगणना कार्य करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल, पेन और कागज जैसे सामान ले जाने की भी मनाही होगी.

नूंह: जिले के लघु सचिवालय में शुक्रवार को मतगणना के लिए प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार ने माइक्रो ऑब्जर्वर सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों को संबोधित किया.


सतीश कुमार ने मतगणना कार्य में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नूंह की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का कार्य यासीन मेल डिग्री कॉलेज में 23 मई को होगा.


वहीं 22 मई को सुबह 11 बजे मतगणना को लेकर दूसरी रिहर्सल वीई.एम.डी कॉलेज में होगी. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ जानकारी देंगे और बताएंगे कि किस अधिकारी की कौन से सेगमेंट में ड्यूटी लगेगी.


उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही मतगणना कार्य करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल, पेन और कागज जैसे सामान ले जाने की भी मनाही होगी.





---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 17 May, 2019, 19:19
Subject: Fwd: 17,5,19 news kasim khan mewat & photo 2
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Fri 17 May, 2019, 18:44
Subject: 17,5,19 news kasim khan mewat & photo 2
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
कासिम खान 
नूंह। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार यादव ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में  मतगणना के लिए आयोजित प्रथम रिहर्सल में माइक्रो ऑब्जर्वर सुपरवाइजर व मतगणना सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें पूरी सावधानी से कार्य करना है उन्होंने कहा कि रिहर्सल में जो आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहें हैं उन्हे पूरे ध्यान से सुने और जो भी बात समझ में नहीं आए तो उसे दोबारा पूछ ले , किसी प्रकार का कोई संशय अपने दिमाग में न रखें यदि कोई संशय रहेगा तो मतगणना के कार्य में दिक्कत आएगी इसलिए अपने संशय मिटा ले । उन्होंने मतगणना कार्य में बरती जाने वाली सभी सावधानियां पर  विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिला नूंह की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का कार्य स्थानीय यासीन मेल डिग्री कॉलेज में 23  मई को संपन्न होगा । उन्होंने बताया कि 22 मई को प्रातः 11:00 बजे मतगणना को लेकर दूसरी रिहर्सल वाई.एम. डी. कालेज में होगी जिसमें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी और यह भी पता लग जाएगा कि किस अधिकारी की कौन से सैंगमैटें में  ड्यूटी रहेगी । 
  उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा मतगणना कार्य करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल , पेन व कागज इत्यादि  कोई सामान नहीं लेकर आना है । उन्होंने बताया कि नूंह व फिरोजपुर- झिरका विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएगी तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में आठ टेबल मतगणना के लिये लगाई जाएगी । उन्होंने सीयू की टैग , सीलिंग के नंबर मिलान तथा फॉर्म 17 सी फार्म  के नंबर के मिलान से लेकर सभी जानकारी प्रदान की और बताया कि रिजल्ट सेक्शन की सील को न हटाए रिजल्ट के बटन को दबाकर आप रिजल्ट देखने का कार्य करेंगे । 
       उन्होंने बताया कि यदि  सी यू से सम्बंधित कोई परेशानी आती है तो संबंधित ए आर ओ या ऑब्जर्वर को को तुरंत बताएं । रिहर्सल में ए आर ओ नूंह विजेन्द्र हुड्डा, एआर ओ फिरोजपुर-झिरका रींगन कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव जयकिशन, डीईओ नदीम व सुनील कुमार भी उपस्थित रहे ।
फोटो:-
कैप्शन:- लघु सचिवाल के सभागार में  मतगणना की प्रथम रिहर्सल में माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर व मतगणना सहायकों को संबोधित करते। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.