गुरुग्राम: कोरोना काल के दौरान जिला प्रशासन ने पेड आइसोलेशन फैसिलिटी की जानकारी देते हुए कुछ होटलों की लिस्ट जारी की है. इन होटल्स में कोरोना संक्रमित मरीज रुपये देकर अपने आप को आइसोलेट कर सकते हैं. गुरुग्राम उपायुक्त अमित खत्री ने एक लेटर जारी किया है. जिसमें पेड आइसोलेशन की फैसिलिटी की जानकारी दी गई है.
उपायुक्त ने लेटर में 9 होटलों की लिस्ट जारी की है. जिसमें 424 कमरे हैं, इन होटलों में कोरोना संक्रमित मरीज आइसोलेट हो सकते हैं. आइसोलेशन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई हैं. बता दें कि अगर कोई कोरोना मरीज अपने आप को आइसोलेट करना चाहता है तो वो इन होटलों में रुपये देकर आइसोलेट हो सकता है.
![Regarding paid isolation facility in Gurugram, hotel list released](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:18_hr-gur-07-paid-isilation-facility-7203406_28052020211908_2805f_03573_1023.jpg)
इन होटलों में 1 दिन का किराया 700 रुपये से लेकर 2200 तक है. ये होटल गुरुग्राम और मानेसर में उपलब्ध हैं. इन होटलों में रहने के साथ-साथ खाने-पीने का भी ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि कोरोना काल के दौरान अगर कोई व्यक्ति अस्पताल में आइसोलेट नहीं होना चाहता है तो वो इन होटलों में पैसे देकर आइसोलेट हो सकता है.
ये भी पढ़िए: डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम
प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए गुरुग्राम में पेड़ आइसोलेशन फैसिलिटी की शुरुआत की गई है. कोरोना काल के दौरान अगर कोई व्यक्ति अस्पताल में आइसोलेट नहीं होना चाहता है तो वो पेड़ आइसोलेशन फैसिलिटी का लाभ उठा सकता है.