ETV Bharat / briefs

यमुनानगरः बुबका गांव में हनुमान मंदिर के नाम से बनाए गए ट्रस्ट पर बवाल, 4 एकड़ भूमि पर है विवाद - radaur news

रादौर में हनुमान मंदिर के नाम पर जमीन कब्जाने का मामला बढ़ता जा रहा है. बुबका गांव में हनुमान मंदिर की 4 एकड़ भूमि को हड़पने के लिए लोगों ने शरारती तत्वों के साथ मिलकर मंदिर की ट्रस्ट को रजिस्टर करवा लिया है. इसको लेकर गांव के सरपंच ने जिला उपायुक्त से दखल देने की मांग की है.

radaur Bubka village Hanuman temple four acres land case update
radaur Bubka village Hanuman temple four acres land case update
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:37 PM IST

यमुनानगर: रादौर के बुबका गाव में हनुमान मंदिर के नाम से बनाए गए ट्रस्ट ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. सरपंच पक्ष ने ट्रस्ट को रद्द करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

इस मौके पर बुबका गांव के सरपंच सुनील काम्बोज ने कहा की गांव के कुछ लोगों ने हनुमान मंदिर की 4 एकड़ भूमि को हड़पने के लिए शरारती तत्वों के साथ मिलकर मंदिर की ट्रस्ट को रजिस्टर्ड करवाया है. ट्रस्ट को रजिस्टर्ड करवाने के लिए गांव के 4 नंबरदारों या गांव के 3 पूर्व सरपंचों में से किसी को भी नहीं बताया गया.

न ही इस बारे गांव में कोई मुनादी करवाई गई. उन्होंने कहा की ट्रस्ट को रजिस्टर्ड करवाने के लिए गांव के बाहर के नंबरदार से गवाही करवाई गई. पंचायत की ओर से इस बारे में जिला उपायुक्त और तहसीलदार को भी अवगत करवाया गया है. तहसीलदार रादौर ने माना कि उनसे गलती से ट्रस्ट रजिस्टर्ड हुई है.

वो इसे रद्द करेंगी लेकिन अभी तक इसे रद्द नहीं किया गया है. उन्होंने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की कि वे मंदिर की ट्रस्ट कमेटी को रद्द कर नई कमेटी बनवाएं. इसमें गांव के लोगों की आम सहमति से मंदिर की ट्रस्ट कमेटी का गठन किया जाए.

ये भी जानें-हरियाणा सरकार का आश्वासन, 'प्रवासी मजदूरों के खाने का पूरा इंतजाम सरकार करेगी'

इस बारे में एसडीएम पूजा चांवरिया ने कहा कि सरपंच पक्ष द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद बीडीपीओ से इस जमीन के बारे में कागजात की कॉपी मांगी गई है, जिसके बाद जो भी उचित कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.

यमुनानगर: रादौर के बुबका गाव में हनुमान मंदिर के नाम से बनाए गए ट्रस्ट ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. सरपंच पक्ष ने ट्रस्ट को रद्द करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

इस मौके पर बुबका गांव के सरपंच सुनील काम्बोज ने कहा की गांव के कुछ लोगों ने हनुमान मंदिर की 4 एकड़ भूमि को हड़पने के लिए शरारती तत्वों के साथ मिलकर मंदिर की ट्रस्ट को रजिस्टर्ड करवाया है. ट्रस्ट को रजिस्टर्ड करवाने के लिए गांव के 4 नंबरदारों या गांव के 3 पूर्व सरपंचों में से किसी को भी नहीं बताया गया.

न ही इस बारे गांव में कोई मुनादी करवाई गई. उन्होंने कहा की ट्रस्ट को रजिस्टर्ड करवाने के लिए गांव के बाहर के नंबरदार से गवाही करवाई गई. पंचायत की ओर से इस बारे में जिला उपायुक्त और तहसीलदार को भी अवगत करवाया गया है. तहसीलदार रादौर ने माना कि उनसे गलती से ट्रस्ट रजिस्टर्ड हुई है.

वो इसे रद्द करेंगी लेकिन अभी तक इसे रद्द नहीं किया गया है. उन्होंने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग की कि वे मंदिर की ट्रस्ट कमेटी को रद्द कर नई कमेटी बनवाएं. इसमें गांव के लोगों की आम सहमति से मंदिर की ट्रस्ट कमेटी का गठन किया जाए.

ये भी जानें-हरियाणा सरकार का आश्वासन, 'प्रवासी मजदूरों के खाने का पूरा इंतजाम सरकार करेगी'

इस बारे में एसडीएम पूजा चांवरिया ने कहा कि सरपंच पक्ष द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद बीडीपीओ से इस जमीन के बारे में कागजात की कॉपी मांगी गई है, जिसके बाद जो भी उचित कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.