हिसार: नारनौल में पुलिस ने कई शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 20 घरों में दबिश दी है, जहां अवैध रूप से शराब बनाने का काम चल रहा था. बता दें कि ये शराब तस्कर लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो डीएसपी जोगिंद्र राठी की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ राजथल गांव में छापा मारा. इस छापे के दौरान पुलिस को 20 घरों से शराब की बोतले मिली.
ये भी जानें- कोरोना का हॉट स्पॉट बना नूंह, 36 गांव कंटेनमेट और 104 गांव बफर जोन घोषित
डीएसपी जोगिंद्र राठी ने बताया की काफी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी, कि राजथल गांव में अवैध शराब बनाई जा रही है. सुचना के आधार पर भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई. इसके बाद छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
उन्होंने बताया की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन के दौरान ठेके बंद होने का फायदा ये तस्कर उठा रहे थे. पुलिस ने बताया कि बेखौफ होकर ये लोग अवैध रूप से शराब बना रहे थे. फिलहाल पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.