ETV Bharat / briefs

यमुनानगर में अमृत योजना के तहत 15 कॉलोनियों को पहुंचेगा फायदा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

जिले में अमृत योजना के तहत शहरी क्षेत्र में पानी निकासी के लिए सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ.

author img

By

Published : Feb 24, 2019, 6:47 PM IST

ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास

यमुनानगर: जिले में अमृत योजना के तहत 9 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास हुआ. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए भाई कन्हैया चौक से डिच ट्रेन यमुनानगर तक सीवरेज लाइन बिछाने का कामशुरूकिया गया.

सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू

15 कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
इस ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट का शिलान्यास विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने की वजह से कई इलाकों में पानी भर जाने की समस्या सामने आती थी. इस योजना के तहत 15 कॉलोनियों को इसका फायदा पहुंचेगा और पानी निकासी की परेशानी भी दूर हो जाएगी.

यमुनानगर: जिले में अमृत योजना के तहत 9 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास हुआ. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए भाई कन्हैया चौक से डिच ट्रेन यमुनानगर तक सीवरेज लाइन बिछाने का कामशुरूकिया गया.

सीवरेज लाइन बिछाने का काम शुरू

15 कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
इस ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट का शिलान्यास विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने की वजह से कई इलाकों में पानी भर जाने की समस्या सामने आती थी. इस योजना के तहत 15 कॉलोनियों को इसका फायदा पहुंचेगा और पानी निकासी की परेशानी भी दूर हो जाएगी.

SLUG.              AMRIT YOJNA
REPORTER.    RAJNI SONI
LOCATION.      YAMUNANAGAR
FEED BY.         WETRANSFER 

TOTAL FILES 03

Download link 
3 files 
amrit yogna ynr 3.wmv 
amrit yogna ynr 1.wmv 
amrit yogna ynr 2.wmv 


एंकर  नगर निगम यमुनानगर जगाधरी  द्वारा अमृरुत  योजना के तहत शहरी क्षेत्र से बरसात के पानी की निकासी के लिए भाई कन्हैया चौक से  डिच ट्रेन यमुनानगर तक  9 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से 4500 मीटर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य  आज शुरू किया गया ।  अमरुत योजना के तहत आज यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने  इस प्रोजेक्ट का  शिलान्यास किया  , उन्होंने कहा कि  बरसात के पानी की निकासी ना होने के कारण  कहीं कॉलोनियों व गलियां  बरसाती पानी के कारण  डूब जाती थी  लेकिन  इस योजना के तहत  लगभग  15 कॉलोनियों को इसका फायदा पहुंचेगा  और  बरसाती पानी की निकासी की जो शहर वासियों की समस्या थी  वह भी दूर हो जाएगी  


विओ वही नगर निगम मेयर मदन चौहान का कहना है कि आज 9 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले ड्रेनेज सिस्टम का आज शिलान्यास हुआ है और बरसती पानी से जो कॉलोनी डूब जाती थी  उनको बचाने के लिए बहुत सुंदर प्रोजेक्ट है ,और लोगो की जो समस्याये है उसको ठीक करने का हम काम कर रहे है , इसमें लगभग 15 कॉलोनीय हैं जिनको इस प्रोजेक्ट से लाभ मिलेगा और करीब 200 गलियों को भी लाभ मिलेगा ।

बाइट    मदन लाल चौहान , नगर निगम मेयर  02


वीओ   वाही यमुनानगर के विधायक ने कहा कि पानी की निकासी ठीक से हो पाये और जो लो लाइंग एरिया है प्रोफेसर कॉलोनी से लेकर शक्ति नगर,  टैगोर नगर  , लाजपत नगर ,विजय कॉलोनी,  आईटीआई और जो बरसात का पानी बहकर नालों में आता है उससे जो निचले इलाकों में पानी भर जाता है उससे लोगों को छुटकारा मिले और लोगों को बरसात से कोई दिक्कत ना हो  इसलिए अमरुत योजना के तहत 9 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से इस काम का आज शिलान्यास हुआ है और  यह बरसात के मौसम आने तक यह पूरा हो जाएगा ऐसा नगर निगम का प्रयास है और निश्चित रूप से इसे पूरे होने से जो जगाधरी शहर में पानी बहे कर आता था और नाले से गुजरता था वो अब अंडर ग्रिउंड तरीके से  वांटेड ड्रेन सिस्टम तक पहुंचेगा और शहर वालों को इसका बहुत फायदा होगा ।

बाइट    घनश्याम दास अरोड़ा ,विधायक 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.