करनाल: सीएम सिटी के असंध में गांव रत्तक में बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट हुई. इस हमले में बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार समेत दो कर्मचारी घायल हुए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बिजली कर्मचारी कपिल ने बताया कि एसडीओ सुनील कुमार अपनी टीम के साथ रत्तर गांव के एक डेरे पर बिजली चोरी पकड़ने गए थे. चोरी पकड़े जाने पर डेरा मालिक ने अपने परिवार को बुलाकर बिजली कर्मचारियों पर लाठी-डंडो से हमला किया.
मामले में डीएसपी असंध दलबीर सिंह का कहना है कि उन्होंने एसडीओ सुनील कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.