फतेहाबाद: शुक्रवार को टोहाना में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसके परिवार के सभी सदस्यों को आइसोलेट कर संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग इसके कॉन्टेक्ट में आए लोगों को ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है.
कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति एक संस्था के हॉस्पिटल के बाहर जूस की रेहड़ी लगाने का काम करता था. मरीज को 27 मई के दिन हिसार पुलिस किसी केस के सिलसिले में लेकर गई था. वहां पर जाकर इसका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है. जिसमें वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई.
नोडल अधिकारी डॉक्टर कुणाल वर्मा ने बताया कि उन्हें जिला स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिली थी कि टोहाना के बाजीगर मोहल्ला का एक युवक जिसे हिसार पुलिस लेकर गई थी. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी में इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने जा रही है. वहीं एहतियात के तौर पर युवक के परिवार और उसके दोस्त की कोविड टेस्ट करने की तायारियां चल रही है. बता दें कि टोहाना क्षेत्र में अबतक चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: सिरसा प्रशासन ने बिना मास्क घूमने पर काटे चालान