सोनीपत: खरखौदा ब्लॉक के गोपालपुर गांव में एक मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. ये मरीज दिल्ली से संबंध रखता है. व्यक्ति दिल्ली के दमकल विभाग में काम करता है. बताया जा रहा है इस व्यक्ति के संपर्क में आए प्राइमरी 30 अन्य लोगों के भी कोरोना सैंपल लिए गए हैं. वहीं सेकेंडरी कॉन्टेक्ट्स को खोजा जा रहा है.
बता दें कि खरखौदा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर नितिन फलस्वाल और फिरोजपुर बांगर सामान्य अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर हंस राज पासी दोनों की रैपिड एक्शन टीम ने ये करवाई की है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डॉ. नितिन फलस्वाल ने बताया कि गोपालपुर गांव का रहना वाला एक व्यक्ति दिल्ली दमकल विभाग में कर्मचारी है. उसका 23 मई की कोरोना का टेस्ट हुआ था, जिसमें उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
ये भी पढे़ं:-देश में लगातार चौथी बार गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन, हरियाणा के इस संस्थान का अहम योगदान
25 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही डॉ. नितिन और डॉक्टर हंस राज पासी दोनों की टीम एक्शन में आ गई और उसके गांव गोपालपुर पहुंच गई. जहां से कोरोना स्पेशल एंबुलेस के जरिए संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए सोनीपत भेजा गया है. वहीं उसके संपर्क में 30 लोगों को भी एंबुलेंस के जरिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा गया है, जिससे कि उनकी भी सैंपलिंग की जा सके. स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई इन लोगों की रिपोर्ट आने के बाद करेगा.