ETV Bharat / briefs

रोडवेज हादसा: सांसद धर्मबीर ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना - Bhiwani

बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई थी. हादसे में रोडवेज कर्मचारी जशवंत की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हुए थे.

सांसद धर्मबीर सिंह
author img

By

Published : May 15, 2019, 7:29 AM IST

भिवानी: जिले के निमड़ी वाली गांव के पास सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई थी. हादसे में रोडवेज कर्मचारी जशवंत की मौत हो गई थी और करीब 15 लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद मंगलवार को सांसद धर्मबीर सिंह नंदगांव में मृतक के घर शोक व्यक्त किया.

सांसद धर्मबीर सिंह


धर्मबीर सिंह ने कहा कि हादसा बहुत बड़ा था. बस में 30-40 यात्री थे, जिसमें 15 के करीब यात्री घायल हैं. उन्हें इस बार दुख है. हालांकि उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि जिस तरह बस पलटी, इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन यात्री सकुशल हैं.

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, एक की मौत, कई घायल


सांसद ने सभी घायल यात्रियों के जल्दी ठीक होने की कामना की. साथ ही मृतक के परिजनों को भी ढांढस बंधाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

भिवानी: जिले के निमड़ी वाली गांव के पास सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई थी. हादसे में रोडवेज कर्मचारी जशवंत की मौत हो गई थी और करीब 15 लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद मंगलवार को सांसद धर्मबीर सिंह नंदगांव में मृतक के घर शोक व्यक्त किया.

सांसद धर्मबीर सिंह


धर्मबीर सिंह ने कहा कि हादसा बहुत बड़ा था. बस में 30-40 यात्री थे, जिसमें 15 के करीब यात्री घायल हैं. उन्हें इस बार दुख है. हालांकि उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि जिस तरह बस पलटी, इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन यात्री सकुशल हैं.

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, एक की मौत, कई घायल


सांसद ने सभी घायल यात्रियों के जल्दी ठीक होने की कामना की. साथ ही मृतक के परिजनों को भी ढांढस बंधाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 13 मई।
नीमड़ी बस हादसे का सांसद धर्मबीर सिंह ने जताया दुःख
नंदगांव में मृतक जशवंत के परिजनों के बीच पहुंच जताया शोक
भिवानी के गांव निमड़ी वाली के पास सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई, इस दौरान एक रोडवेज कर्मचारी जशवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी और करीब 15 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। भिवानी -महेन्द्रगढ़ लोकसभा से निवर्तमान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह गांव नंदगांव निवासी मृतक जसवंत के शौकाकुल परिवार के बीच पहुंचे और इस दुख की घड़ी में सांसद धर्मबीर सिंह ने परिजनों की यह दुःख की घड़ी सहन करने के लिए हिम्मत बढ़ाई ।
सांसद ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा था, बस में 30-40 यात्री थे, जिसमे 20 के करीब यात्री घायल हैं। उन्हें उनका भी बड़ा दुःख है। उसके लिए उन्होंने भगवान का शुक्रियादा भी किया कि जिस प्रकार बस पलटी है, इस दृश्य को देख ऐसा लगता है कि अधिक काफी जाने जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने हादसे स्थल पर बस को देखा तो बस पलटी हुई थी,जिसके पहिंये आसमान की तरफ हैं।लेकिन काफी लोग इस बड़े हादसे के बीच बच गए यह भगवान का शुक्र है। लेकिन इस हादसे में हरियाणा रोडवेज में सेवारत ड्राइवर जसवंत का बड़ा दुःख है जो इस बस में सवार होकर भिवानी बस स्टैंड पहुंच रहे थे, लेकिन उन्होंने इस हादसे में अधिक चौट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया था,इस बात का बड़ा दुख है।वही उन्होंने घायल यात्रियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी भगवान से कामना की है कि उनका स्वास्थ्य जल्द सही हों और जसवंत के परिवार को हिम्मत दे ताकि वे इस दुख की घड़ी को सहन कर सकें।
बाइट : धर्मबीर सिंह।
Body:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 13 मई।
नीमड़ी बस हादसे का सांसद धर्मबीर सिंह ने जताया दुःख
नंदगांव में मृतक जशवंत के परिजनों के बीच पहुंच जताया शोक
भिवानी के गांव निमड़ी वाली के पास सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई, इस दौरान एक रोडवेज कर्मचारी जशवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी और करीब 15 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। भिवानी -महेन्द्रगढ़ लोकसभा से निवर्तमान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह गांव नंदगांव निवासी मृतक जसवंत के शौकाकुल परिवार के बीच पहुंचे और इस दुख की घड़ी में सांसद धर्मबीर सिंह ने परिजनों की यह दुःख की घड़ी सहन करने के लिए हिम्मत बढ़ाई ।
सांसद ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा था, बस में 30-40 यात्री थे, जिसमे 20 के करीब यात्री घायल हैं। उन्हें उनका भी बड़ा दुःख है। उसके लिए उन्होंने भगवान का शुक्रियादा भी किया कि जिस प्रकार बस पलटी है, इस दृश्य को देख ऐसा लगता है कि अधिक काफी जाने जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने हादसे स्थल पर बस को देखा तो बस पलटी हुई थी,जिसके पहिंये आसमान की तरफ हैं।लेकिन काफी लोग इस बड़े हादसे के बीच बच गए यह भगवान का शुक्र है। लेकिन इस हादसे में हरियाणा रोडवेज में सेवारत ड्राइवर जसवंत का बड़ा दुःख है जो इस बस में सवार होकर भिवानी बस स्टैंड पहुंच रहे थे, लेकिन उन्होंने इस हादसे में अधिक चौट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया था,इस बात का बड़ा दुख है।वही उन्होंने घायल यात्रियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी भगवान से कामना की है कि उनका स्वास्थ्य जल्द सही हों और जसवंत के परिवार को हिम्मत दे ताकि वे इस दुख की घड़ी को सहन कर सकें।
बाइट : धर्मबीर सिंह।
Conclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 13 मई।
नीमड़ी बस हादसे का सांसद धर्मबीर सिंह ने जताया दुःख
नंदगांव में मृतक जशवंत के परिजनों के बीच पहुंच जताया शोक
भिवानी के गांव निमड़ी वाली के पास सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई, इस दौरान एक रोडवेज कर्मचारी जशवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी और करीब 15 से अधिक यात्री घायल हो गए थे। भिवानी -महेन्द्रगढ़ लोकसभा से निवर्तमान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह गांव नंदगांव निवासी मृतक जसवंत के शौकाकुल परिवार के बीच पहुंचे और इस दुख की घड़ी में सांसद धर्मबीर सिंह ने परिजनों की यह दुःख की घड़ी सहन करने के लिए हिम्मत बढ़ाई ।
सांसद ने कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा था, बस में 30-40 यात्री थे, जिसमे 20 के करीब यात्री घायल हैं। उन्हें उनका भी बड़ा दुःख है। उसके लिए उन्होंने भगवान का शुक्रियादा भी किया कि जिस प्रकार बस पलटी है, इस दृश्य को देख ऐसा लगता है कि अधिक काफी जाने जा सकती थी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने हादसे स्थल पर बस को देखा तो बस पलटी हुई थी,जिसके पहिंये आसमान की तरफ हैं।लेकिन काफी लोग इस बड़े हादसे के बीच बच गए यह भगवान का शुक्र है। लेकिन इस हादसे में हरियाणा रोडवेज में सेवारत ड्राइवर जसवंत का बड़ा दुःख है जो इस बस में सवार होकर भिवानी बस स्टैंड पहुंच रहे थे, लेकिन उन्होंने इस हादसे में अधिक चौट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया था,इस बात का बड़ा दुख है।वही उन्होंने घायल यात्रियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी भगवान से कामना की है कि उनका स्वास्थ्य जल्द सही हों और जसवंत के परिवार को हिम्मत दे ताकि वे इस दुख की घड़ी को सहन कर सकें।
बाइट : धर्मबीर सिंह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.