भिवानी: जिले के निमड़ी वाली गांव के पास सोमवार को हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई थी. हादसे में रोडवेज कर्मचारी जशवंत की मौत हो गई थी और करीब 15 लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद मंगलवार को सांसद धर्मबीर सिंह नंदगांव में मृतक के घर शोक व्यक्त किया.
धर्मबीर सिंह ने कहा कि हादसा बहुत बड़ा था. बस में 30-40 यात्री थे, जिसमें 15 के करीब यात्री घायल हैं. उन्हें इस बार दुख है. हालांकि उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि जिस तरह बस पलटी, इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन यात्री सकुशल हैं.
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, एक की मौत, कई घायल
सांसद ने सभी घायल यात्रियों के जल्दी ठीक होने की कामना की. साथ ही मृतक के परिजनों को भी ढांढस बंधाया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.