कुरूक्षेत्र: कहने को तो हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. लेकिन हकीकत ये है कि आज भी समाज तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है. इसका खामियाजा मुकीमपुरा में रह रही महिला को भुगतना पड़ा.
पिहोवा के गांव मुकीमपुरा की महिला ने झाड़-फूंक करने वाले बाबा पर छेड़छाड़ और चिमटे से पीटने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने महिला थाना में गुहार लगाई तो पुलिस ने भी बाबा की गिरफ्तारी की बात कही. हालांकि आरोपी अभी तक फरार है.
महिलाओं के खिलाफ क्राइम का ये नया मामला नहीं है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब महिलाओं को इस अंधविश्वास और अपराध से मुक्ति मिलेगी.