ETV Bharat / briefs

आर्य कॉलेज की कैंटीन में मनमाने रेट से छात्र परेशान, INSO ने किया हल्लाबोल - INSO protest at ARYA College

कैंटीन संचालक पर छात्र-छात्राओं के साथ बदतमीजी का आरोप.

प्रदर्शन करते इनसो के छात्र नेता
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 6:25 PM IST

पानीपतः जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने आर्य कॉलेज में कैंटीन में खाने-पीने की चीजों में ज्यादा पैसे लेने के विरोध में प्रदर्शन कर प्राचार्या जगदीश गुप्ता का पुतला जलाया.

इनसो अपनी बात रखते इनसो प्रदेश प्रवक्ता बलराज देसवाल

अलग-अलग खाने की चीजों में मनमर्जी के रेट छात्रों से लिए जा रहे हैं. कैटीन संचालक कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं. इस समस्या को लेकर कई बार कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्राचार्या से मिल चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं.

पानीपतः जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने आर्य कॉलेज में कैंटीन में खाने-पीने की चीजों में ज्यादा पैसे लेने के विरोध में प्रदर्शन कर प्राचार्या जगदीश गुप्ता का पुतला जलाया.

इनसो अपनी बात रखते इनसो प्रदेश प्रवक्ता बलराज देसवाल

अलग-अलग खाने की चीजों में मनमर्जी के रेट छात्रों से लिए जा रहे हैं. कैटीन संचालक कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं. इस समस्या को लेकर कई बार कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्राचार्या से मिल चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं.

Intro:एंकर -- इनसो ने आर्य कालेज के गेट पर प्रदर्शन कर प्राचार्या जगदीश गुप्ता का पूतला जलाया
आज जजपा पार्टी की छात्र इकाई इनसो के प्रदेश प्रवक्ता बलराज देशवाल और जिला अध्यक्ष राजेंद्र जैलदार की अध्यक्षता में छात्रों ने आर्य कालेज के छात्र व छात्राओं से केंटीन में खाने पीने की चीजों में ज्यादा पैसे लेने के विरोध में आर्य कालेज के गेट नम्बर 3 पर जोरदार नारेभाजी कर प्राचार्या जगदीश गुप्ता का पूतला जलाया। इनसो छात्र नेताओं ने बताया की आर्य कालेज में लगभग पांच हजार के करीब विधार्थी पढाई करने आते है कालेज में छात्रों के लिए केंटीन भी है जिसमें कालेज के छात्र व छात्राएं खाने पीने की चीजे लेते है लेकिन कैंटीन संचालक द्वारा छात्रों से निधारित रेट और मार्किट रेट से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे है


Body:वीओ --- इनसो छात्र नेताओं ने बताया की केंटीन में खाने पीने की चीजे अच्छी क्वालटी में नहीं दी जा रही है केंटीन में किसी प्रकार की कोई साफ सफाई र्क व्यवस्था नही है प्रत्येक अलग अलग खाने की चीजों में मनमर्जी के रेट छात्रों से लिए जा रहे है और कैटीन संचालक कालेज के छात्र छात्राओं के साथ बतमीजि से पेश आते है इस समस्या को लेकर कई बार कालेज के छात्र व छात्राए कालेज प्राचार्या से मिल चुके है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है और अगर छात्र इस समस्या को लेकर आवाज उठाते है तो उनको कालेज प्रशासन की तरफ से नाम काटने की धमकी दी जाती है और उनके आई कार्ड छीन लिए जाते है जिससे छात्र अपनी समस्या का हल नहीं करवा पा रहे है इसनो छात्र नेताओं ने बताया की कालेज के छात्र इस समस्या को लेकर प्राचार्या जगदीश गुप्ता से कई बार मिलने के बाद भी केंटीन संचालक पर कार्यवाही क्यो नहीं की गई इसका मतलब तो कालेज प्राचार्या जगदीश गुप्ता भी कैंटीन संचालक से मिला हुआ है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की इनसो भी कालेज प्रशासक पीके. गोयल, कालेज प्राचार्या और जिला प्रशासन से इस समस्या को लेकर कई बार मिल चुके है लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं किया गया है कालेज के छात्रो की जेब पर डाका डाला जा रहा है और कालेज के कुछ व्यक्तियों ने शिक्षा के मंदिर इस कालेज को कमाई करने का धंधा बना लिया है जिसमें छात्रों को शिक्षा देने की बजाय अपनी जेबे भरने में लगे है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की इस बड़ी शर्म की क्या बात होगी की खाने पीने की चीजो में भी छात्रों से लूटमार की जा रही है और इनसो मांग करती है की छात्रों की इस कैंटीन की समस्या का हल किया जाए नहीं तो इनसो कालेज के गेट पर तालाबंदी करेगी और प्राचार्या जगदीश गुप्ता को कालेज में नहीं घुसने देगी ।

Conclusion:बाइट - बलराज देसवाल प्रदेश प्रवक्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.