गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को गुरुग्राम में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद गुरूग्राम में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1307 हो गया है.
बता दें कि 1015 कोरोना मरीज कोविड-19 अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं और 288 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. बीते 8 दिनों में गुरुग्राम में 200% से अधिक कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है. वहीं गुरुग्राम में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. जबकि 4 लोग पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी जानें-फोन पर जातिसूचक शब्द कहना अपराध की श्रेणी से बाहर- HC
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार दोपहर तक प्रदेश में 188 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 112 नए कोरोना मरीज मिले हैं. उसके बाद फरीदबाद से 35 और रोहतक में गुरुवार दोपहर तक 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 2021 हो गई है.