ETV Bharat / briefs

गोहानाः हंगामे की भेंट चढ़ी नगर परिषद की मीटिंग, पार्षदों ने लगाया भेद-भाव का आरोप

गोहाना नगर परिषद में हुई मीटिंग में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने लगाया भेद-भाव का आरोप.

गोहाना नगर परिषद मीटिंग में एक बार फिर जमकर कर हंगामा
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 8:23 PM IST

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद में हुई मीटिंग एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गयी. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने चेयरपर्सन और अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप लगाये. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने कहा कि गोहाना में विकास के नाम पर लाखों का घोटाला हो रहा है. गिड़गिड़ाने पर उनके काम होते हैं और उनकी कोई वैल्यू नहीं है.

रजनी विरमानी,चेयरपर्सन, गोहाना नगर परिषद

पार्षद अंजू कालरा ने चेयरपर्सन से पूछा कि करीब तीन महीने पहले हाउस की मीटिंग में पारदर्शिता लाने के लिए परचेज कमेटी बनाई गयी थी. और कोई भी सामान खरीदने पर सबकी राय लेने की बात कही गयी थी. पार्षद ने कहा कि सामान खरीदते समय किसी की राय नहीं ली जाती है. जिससे पता चलता है कि परिषद में पारदर्शिता से काम नहीं हो रहा है. वहीं पार्षद जगबीर पांचाल ने भी कहा कि पिछली मीटिंगों में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सवाल किए गये. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पार्षद विजेंद्र भनवाला ने सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं होती. इसी तरह और भी पार्षदों ने परिषद में बात ना सुने जाने का आरोप लगाया.

वहीं इस मामले में गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि गोहाना में सभी पार्षदों के वार्ड में समान रूप से काम कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीटिंग में पार्षदों ने जो आरोप लगाये हैं वेोबेबुनियाद हैं और यह केवल माहौल खराब करने वाली बाते है.

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद में हुई मीटिंग एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गयी. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने चेयरपर्सन और अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप लगाये. मीटिंग के दौरान पार्षदों ने कहा कि गोहाना में विकास के नाम पर लाखों का घोटाला हो रहा है. गिड़गिड़ाने पर उनके काम होते हैं और उनकी कोई वैल्यू नहीं है.

रजनी विरमानी,चेयरपर्सन, गोहाना नगर परिषद

पार्षद अंजू कालरा ने चेयरपर्सन से पूछा कि करीब तीन महीने पहले हाउस की मीटिंग में पारदर्शिता लाने के लिए परचेज कमेटी बनाई गयी थी. और कोई भी सामान खरीदने पर सबकी राय लेने की बात कही गयी थी. पार्षद ने कहा कि सामान खरीदते समय किसी की राय नहीं ली जाती है. जिससे पता चलता है कि परिषद में पारदर्शिता से काम नहीं हो रहा है. वहीं पार्षद जगबीर पांचाल ने भी कहा कि पिछली मीटिंगों में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सवाल किए गये. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पार्षद विजेंद्र भनवाला ने सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं होती. इसी तरह और भी पार्षदों ने परिषद में बात ना सुने जाने का आरोप लगाया.

वहीं इस मामले में गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि गोहाना में सभी पार्षदों के वार्ड में समान रूप से काम कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीटिंग में पार्षदों ने जो आरोप लगाये हैं वेोबेबुनियाद हैं और यह केवल माहौल खराब करने वाली बाते है.

Intro:Gohana news Body:एंकर - गोहाना नगर परिषद में हुई हॉउस की मीटिंग एक बार फिर हंगामे दार रही मीटिंग के दौरान पार्षदों ने चेयरप्रशन व् अधिकारियो पर भेद भाव के आरोप लगाते हुए कहा की उनकी सहमति से उनके वार्डो में काम नहीं हो रहा है आज गोहाना में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है उनके गिड़गिड़ाने पर उनके काम होते है लेकिन उनकी कोई वेल्यू नहीं इतना ही नहीं पार्षदों ने मीटिंग के दौरान कहा नहीं गोहाना में विकास के नाम पर लाखो करोडो का घोटाला हो रहा है जिस के चलते गोहाना में विकास काम के दौरान आये सामान का हिसाब माँगा और कहा की जब भी नगर परिषद में कोई भी सामान ख़रीदा या बेचा जाये उस दौरान सभी पार्षदों की सहमति के किया जाये और उन्हें भी कमेटी में शामिल किया जाये
वि ओ :- पार्षद अंजू कालरा ने चेयरमैन से पूछा कि करीब तीन माह पहले हाउस की मीटिंग में पारदर्शिता लाने के लिए परचेज कमेटी बनाई थी। यह कमेटी हाउस में बनाई गई थी। पहले भी हाउस में खरीदे गए सामान को लेकर सवाल पूछे गए, लेकिन पार्षद को बैठा दिया गया। उन्होंने कहा कि जब कमेटी बनाई है तो फिर सामान खरीदते समय कमेटी के सदस्यों को पूछा क्यों नहीं जाता, इससे स्पष्ट है कि कार्य में पारदर्शिता से नहीं बल्कि चेयरपर्सन और अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य करा रहे हैं। जब पारदर्शिता से कार्य करना ही नहीं था तो फिर कमेटी ही क्यों बनाई वहीं पार्षद जगबीर पांचाल ने भी कहा कि पिछली मीटिंगों में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सवाल किए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में भेदभाव बरता जा रहा है। ठेकेदार को कार्य अलॉट करने के बाद भी कार्य शुरू नहीं कराया जाता। पार्षदों को मांग के अनुसार लाइटें नहीं मिल रही। लोगों की सुविधा के लिए टायलेट लगवाने की मांग की जाती है, लेकिन उस पर आपत्तियां लगा दी जाती हैं पार्षद विजेंद्र भनवाला ने सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई नहीं होती। नालियां बंद करके नगर परिषद ने पाइप लाइन दबाई हैं। परंतु पाइप लाइन की सफाई नहीं होती। पाइप लाइन में सील्ट जमी पड़ी हैं। इस माह में मानसून पहुंच जाएगा। बरसात होने पर पानी की निकासी न होने पर गलियों में पानी भरेगा वहीं पार्षद सुनील निंबडिया ने भी उनके वार्ड में खर्च होने वाले बजट को दूसरे वार्ड में खर्च किए जाने का आरोप लगाया। बरोदा रोड पर दो आरे हैं, उनके आसपास टायलें लगा दी गई पार्षद ने इसकी जांच कराने की मांग की और मीटिंग को बिच में ही छोड़ कर चले गए
बाईट - नगर पार्षद गोहाना शॉट फाइल में है जी मीटिंग के दौरान बहस करते और आरोप लगाए हुए
वि ओ :- वही इस मामले में गोहाना नगर परिषद की चेयरप्र्शन रजनी विरमानी ने कहा गोहाना सभी पार्षदों के वार्ड में समान रूप से काम कराए जा रहे हैं उसके बाद भी बैठक के बीच में इस तरह के मुद्दे पर बहस करना जो जनता व उनके हित में नहीं हैं, यह केवल माहौल खराब करने वाली बात है, वह सब को साथ लेकर शहर का विकास कार्य करा रही है उनके मन में किसी भी पार्षद के प्रति को घृणा नहीं हैं उनके लिए सब बराबर है सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कुछ कर्मचारियों का सफाई ठेका ख़तम हो चूका है जिस के चलते कुछ दिकत आ रही है जल्द ही नया ठेका जारी कर कर्मचारियों को रखा जायेगा
बाईट - रजनी विरमानी, चेयरपर्सन गोहाना नगर परिषद Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.