गुरुग्राम: गुरुग्राम सेक्टर-37 स्थित फोर्ड गाड़ी के शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फोर्ड गाड़ी के शोरूम में अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने के दौरान शोरूम में दर्जनों गाड़ियां खड़ी हुई थी. हालांकि आग शोरूम के साथ में बने सर्विस सेंटर में लगी थी. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वीरवार शाम करीब 6 बजे गुरुग्राम सेक्टर 37 स्थित फोर्ड गाड़ियों के शोरूम में अचानक आग लग गई. गनीमत ये रही कि आग लगने के दौरान शोरूम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. सिर्फ एक गार्ड शोरूम के गेट पर तैनात था. जिसने शोरूम के अंदर से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.
शोरूम में आग लगने के चलते कुछ गाड़ियों को नुकसान होने की बात कही जा रही है. हालांकि शोरूम में कितना नुकसान हुआ है. इसका अभी पता नहीं लग पाया है. शोरूम के बाहर तैनात गार्ड का कहना है कि शाम के करीब 6 बजे उसने शोरूम के अंदर से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद उसने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़िए: डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम
बता दें कि गाड़ियों के शोरूम में आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन हाल ही में लगी आग को शोरूम के बाहर तैनात गार्ड की सतर्कता के चलते काबू पा लिया गया. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते गाड़ी के शोरूम में आग लगी होगी.