पानीपत: जिले में लॉकडाउन के दौरान किसानों ने अपनी कई मांगों के लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ता अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर पानीपत के भगत सिंह स्मारक में इकट्ठा हुए और धरना प्रदर्शन किया.
लॉकडाउन में किसानों का प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन कर रहे है किसानों की मांग है कि सभी भूमिहीन किसान और खेत मजदूर का कर्जा माफ किया जाए. इन किसानों ने सरकार पर अनदेखी और अत्याचार का आरोप लगाते हुए सरकार से किसानों पर अत्याचार बंद करने को कहा. धरने के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
ये है किसानों की मांग
इसके साथ ही किसानों ने मांग की है कि सभी पुराने केसीसी कर्ज माफ किया जाए और सरकार नए केसीसी कर्ज तुरंत जारी करें. सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 प्लस 50 फीसदी की घोषणा करें. इसके अलावा लागत के दाम घटाए जाए. खासकर डीजल के दाम हवाई जहाज के इंजन के दाम के बराबर 22 रुपये प्रति लीटर करें.
बीज, खाद के दामों में कटौती की मांग
इसी पूरी अवधि के बिजली के घरेलू व्यवसायिक और ट्यूबवेल के बिल माफ करें. बीज, खाद और कीटनाशक दवा के दाम कम से कम 50 फीसदी कम करें. पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान 18 हजार प्रति वर्ष किया जाए.