कुरुक्षेत्र: किसान आंदोलन में हिस्सा लेकर लौट रहे लुधियाना के एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेकर वापस पंजाब के लुधियाना बाइक से जा रहे थे. इस दौरान कुरुक्षेत्र के प्रतापगढ़ गांव के पास किसी भारी वाहन ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार किसान का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बुरी तरह से सड़क पर गिर गए.
सड़क पर गिरते ही लुधियाना निवासी 32 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे किसान को गंभीर चोटें आई हैं. मृतक और घायल किसान को एंबुलेंस से कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल लाया गया है. जहां घायल किसान का इलाज जारी है.
जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. बाइक सवार किसान के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे किसान साथी को भी चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस को हादसे की सूचना दी जा चुकी है.
वहीं घटना स्थल पर मौजूदा लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों किसान दिल्ली किसान आंदोलन से लौट रहे थे. उनकी बाइक पर जय जवान जय किसान लिखा हुआ है. बता दें कि अभी तक दिल्ली किसान आंदोलन में अलग-अलग घटनाओं में 5 किसानों की मौत चुकी है.