ETV Bharat / briefs

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम पहुंची EVM, 23 मई को होगी काउंटिंग

रोहतक जिले के जाट शिक्षण संस्थान में चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं, जिनमें ईवीएम मशीनों को रखा गया है. झज्जर के नेहरू कॉलेज में भी चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं. कोसली विधानसभा की ईवीएम मशीनों के लिए रेवाड़ी में स्ट्रॉग रूम बनाया गया है.

author img

By

Published : May 14, 2019, 7:39 AM IST

स्ट्रोंग रूम पहुंची ईवीएम

रोहतक: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में मतदान हो चुका है. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भी सील करके स्ट्रॉग रूम्स में रख दिया गया है. स्ट्रॉग रूम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह कि गड़बड़ी ना की जा सके.


रोहतक जिले के जाट शिक्षण संस्थान में चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं, जिनमें ईवीएम मशीनों को रखा गया है. झज्जर के नेहरू कॉलेज में भी चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं. कोसली विधानसभा की ईवीएम मशीनों के लिए रेवाड़ी में स्ट्रॉग रूम बनाया गया है.

स्ट्रॉग रूम पहुंची ईवीएम


बता दें कि सभी स्ट्रॉग रूम्स में तीन लेयर की सुरक्षा लगाई गई है. इसमें सबसे पहली लेयर अर्ध सैनिक बलों की है, उसके बाद हरियाणा पुलिस के जवानों को दो लेयर में तैनात किया गया है.


ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और रोहतक डीसी यश गर्ग ने बताया कि ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा गया है. प्रत्याशियों के सामने ही ईवीएम को सील लगाई जाती है और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि चाहे तो वो भी अपनी सील लगा सकते हैं.

रोहतक: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में मतदान हो चुका है. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भी सील करके स्ट्रॉग रूम्स में रख दिया गया है. स्ट्रॉग रूम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह कि गड़बड़ी ना की जा सके.


रोहतक जिले के जाट शिक्षण संस्थान में चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं, जिनमें ईवीएम मशीनों को रखा गया है. झज्जर के नेहरू कॉलेज में भी चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं. कोसली विधानसभा की ईवीएम मशीनों के लिए रेवाड़ी में स्ट्रॉग रूम बनाया गया है.

स्ट्रॉग रूम पहुंची ईवीएम


बता दें कि सभी स्ट्रॉग रूम्स में तीन लेयर की सुरक्षा लगाई गई है. इसमें सबसे पहली लेयर अर्ध सैनिक बलों की है, उसके बाद हरियाणा पुलिस के जवानों को दो लेयर में तैनात किया गया है.


ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और रोहतक डीसी यश गर्ग ने बताया कि ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा गया है. प्रत्याशियों के सामने ही ईवीएम को सील लगाई जाती है और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि चाहे तो वो भी अपनी सील लगा सकते हैं.


 



Download link 
https://wetransfer.com/downloads/bdc486f0c3c9c035aaaec353817261a220190513064153/6230430b570798d5c32f359111d3e46020190513064153/35344c
2 files 
ROHTAK-EVM IN STRONG ROOM SECURITY-01.mp4 
ROHTAK-EVM IN STRONG ROOM SECURITY-BYTE DC DR YASH GARG.mp4 

एंकर-लोकसभा चुनाव 2019 के छटे चरण के लिए हरियाणा की दस लोक सभा सीटों के लिए कल मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को सील कर स्ट्रांग रूमों में सुरक्षा के साथ रखवा दिया गया है। रोहतक लोक सभा क्षेत्र की बात करे तो नौ विधान सभा की ईवीएम मशीनों के कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। रोहतक जिले में 4 हल्के आते है जिनकी ईवीएम मशीनों को रखने के लिए जाट शिक्षण संस्थान में चार स्ट्रांग रूम बनाये गए है वहीं झज्जर जिले में आने वाले चार हलकों की ईवीएम मशीनों को झज्जर शहर में बनाये चार अलग अलग  स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कोसली हल्का जो रोहतक लोक सभा क्षेत्र में आता उसके ईवीएम मशीनों के लिए स्ट्रांग रूम रेवाड़ी में बनाया गया है।
सभी स्ट्रांग रूमों के बाहर तीन लेयर की सुरक्षा लगाई गई। जिसमें सबसे पहले अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात किए गए उसके बाद दो लेयर में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात है।
जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी व रोहतक डीसी डॉ यश गर्ग ने
जिन्होंने विस्तार से ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बारे में जानकारी दी।
साथ मे उन्होंने 23 मई को की जाने वाली मतगणना को लेकर भी जानकारी दी
बाईट डॉ यश गर्ग जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.