रोहतक: लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में मतदान हो चुका है. मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भी सील करके स्ट्रॉग रूम्स में रख दिया गया है. स्ट्रॉग रूम के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह कि गड़बड़ी ना की जा सके.
रोहतक जिले के जाट शिक्षण संस्थान में चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं, जिनमें ईवीएम मशीनों को रखा गया है. झज्जर के नेहरू कॉलेज में भी चार स्ट्रॉग रूम बनाए गए हैं. कोसली विधानसभा की ईवीएम मशीनों के लिए रेवाड़ी में स्ट्रॉग रूम बनाया गया है.
बता दें कि सभी स्ट्रॉग रूम्स में तीन लेयर की सुरक्षा लगाई गई है. इसमें सबसे पहली लेयर अर्ध सैनिक बलों की है, उसके बाद हरियाणा पुलिस के जवानों को दो लेयर में तैनात किया गया है.
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और रोहतक डीसी यश गर्ग ने बताया कि ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा गया है. प्रत्याशियों के सामने ही ईवीएम को सील लगाई जाती है और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि चाहे तो वो भी अपनी सील लगा सकते हैं.