सोनीपत: मानसून से पहले शहर को जलभराव से बचाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 लाख 5 हजार रुपये नालों की सफाई पर खर्च किए जा रहे हैं. नालों की सफाई के लिए टेंडर का काम हो चुका है. विभाग का दावा है कि जल्द ही शहर के सभी नाले हर प्रकार के जलभराव से निपटने के लिए तैयार हो जाएंगे.
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन से नगरपालिका रोड होते हुए डिस्पोजल तक जाने वाले नाले, बादशाही रोड से डिस्पोजल पर जाने वाले नाले व गढ़ी केसरी से बादशाही रोड तक जाने वाले नाले की सफाई का काम बुधवार से शुरू हो जाएगा. नाले की सफाई का काम शुरू करने से पहले मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन संजीव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने निर्देश दिए कि नालों की सफाई का कार्य एक महीने के अंदर समाप्त हो जाना चाहिए, ताकि बरसात के समय में शहर के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके. गौरतलब है नालों की सफाई नहीं होने से शहर में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हो पाती थी. जरा सी बारिश होने से शहर के सभी रोड तालाब बन जाते हैं. अब जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे बरसात के समय में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः सुल्तान सिंह के परिजनों ने की सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग