कुरुक्षेत्र: मिर्जापुर गांव के पास से निकलने वाली भाखड़ा नहर से एक युवती का शव मिला है. युवती का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती का शव 1 दिन पुराना बताया जा रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. थाना प्रभारी सूरज चावला ने बताया कि गोताखोर परगट सिंह सिंह के सूचना मिलने पर वो यहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि नहर के ऊपर से गुजरने वाली तारों के मेंटेनेंस का काम चल रहा था. अचानक तार में पानी में बहता हुआ एक युवती का शव अटक गया.
इसको पास में ही रहने वाले गोताखोर ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी शव लगभग 1 दिन पुराना है और इस युवती ने जींस की पेंट और हरे रंग का टोप पहना हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के थानों में सूचना पहुंचा दी है और शव को अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. अब ये हत्या है या हादसा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.