यमुनानगर: आज पूरे भारत में ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस बार कोरोना वायरस ने ईद के त्योहार को फीका कर दिया. मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहार ईद पर ना तो लोग ईदगाह में एक साथ नमाज पढ़ सके और ना ही नए कपड़ों में लोग नजर आए. ईद उल फितर के अवसर पर यमुनानगर के विभिन्न इलाकों मे नमाज अदा की गई.
यमुनानगर के पुराना हमीदा स्थित मस्जिद में भी ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए अदा की गई. जिला प्रशासन की जो अपील थी लोगों ने उसका बखूबी पालन किया. मस्जिद में आधा दर्जन के करीब समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी. इस दौरान सभी ने एक दूसरे के बीच खाली जगह देकर नमाज अदा की.
इस अवसर पर जमियत उल्मा हरियाणा हिमाचल के महासचिव अली हसन ने कहा कि हम देश के कानून की पालना करते हुए ईद का त्योहार मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे देश के प्रधानमंत्री और हुकूमत ने हमें बताया था, उसी हिसाब से अपने-अपने घरों में नमाज अदा की है. उन्होंने कहा कि इस पवित्र त्योहार को मनाते हुए किसी को भी तकलीफ नहीं पहुंचाना चाहते.
उन्होंने कहा कि हम भाईचारे को बढ़ावा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही हमारा त्योहार फीका रहा हो, लेकिन कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए और देश को बचाने के लिए हम सभी का नियमों का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस नमाज के दौरान सभी ने मास्क पहना हुआ था.