नूंह: बुधवार को जिले के लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल वैन की मदद से सभी कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए. दरअसल सोमवार को आरटीओ कार्यालय में दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है.
जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले सप्ताह लघु सचिवालय परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद एहतियातन सभी कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों ने सरकारी कार्यालय में ड्यूटी दी है, ऐसे लोगों की लगातार जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के कोरोना सैंपल ले लिए गए हैं. अब विभाग को इन कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार है.