गुरुग्राम: जिले में कैटरिंग संचालक ने सुसाइड कर लिया. लक्ष्मण विहार इलाके में उसकी लाखों रुपये की उधारी थी. जिसके चलते परेशान होकर मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में चार कैटरर्स पर करीब 12 लाख का पेमेंट ना देने का आरोप लगाया है. वहीं मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चारों कैटरर्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक सचिन शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बीते 10 सालों से गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार फेस-2 इलाके में रह रहा था. जहां पर वो कैटरिंग का काम करता था. वीरवार देर रात कैटरिंग संचालक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि सिक्का कैटरर्स के रवि, स्वाद कैटरर्स के प्रदीप, पप्पू कैटरर्स और सोहना कैटरर्स से उसे करीब 12 लाख रुपये लेने थे.
ये भी पढ़िए: स्वास्थ्य, पुलिस और सफाईकर्मियों पर छात्रा ने बनाई डॉक्यूमेंट्री, मिला प्रथम स्थान
लॉकडाउन के चलते काम ना होने के कारण मृतक इन चारों कैटरर्स से रुपये मांग रहा था. लेकिन वो बार-बार देने से मना कर रहे थे. इसी बात से परेशान होकर मृतक शख्स ने खुदकुशी कर ली. वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी सरोज के बयान पर चारों कैटरर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.