जींद: जिला के बड़ौदा गांव से खापड़ जाने वाले रास्ते पर शनिवार सुबह जलता शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक जलते हुए शव बरामद कर लिया.
बताया जा रहा है कि बरामद किए शव की पहचान नहीं हो पाई है कि वो महिला का है या फिर पुरुष का है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
वहीं पुलिस ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुधीर पहलवान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने और शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दिए बयान में सुधीर पहलवान ने बताया कि उनके पास गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि लाइन पार खापड़ रोड पर सूखे तालाब के पास खेतों में एक शव जल रहा है. जिसके बाद घटना की सूचना त पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि जब मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची तो शव में धुआं उठ रहा था.
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात 1 बजे के करीब खेतों में पानी देने गए. किसानों ने आग की लपटें देखी थी. इस दौरान किसानों ने सोचा कि किसी ने खेत के फानों में आ लगाई होगी. इसलिए इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया. वहीं सुबह पता चला कि रात को तालाब के पास रखी लकड़ियों के ढेर में किसी ने शव डालकर आग लगाई हुई थी.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन 4:0 कच्चे माल और ट्रांसपोर्ट की कमी से जूझ रहे फरीदाबाद के उद्योग
उचाना थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि सुधीर पहलवान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने और शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी जेल के अंदर होंगे. बता दें कि प्रदेश में क्राइम के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के बाद भी क्राइम के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.