भिवानी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिवानी में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार दोपहर तक भिवानी में कोरोना के पांच नए केस सामने आए. नए मामलों के आने के बाद भिवानी में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 31 हो गई है.
कोरोना केसों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. शुरूआती दौर में भिवानी कोरोना से सुरक्षित था, लेकिन 23 मई के बाद यहां एक के बाद एक नए केस आने शुरू हो गए. 30 मई से तो कोरोना ने कहर बरपा दिया है. 30 मई को एक साथ 15 केस, इसके बाद 31 मई को फिर से पांच नए केस और अब एक जून की सुबह फिर लगातार तीसरे दिन पांच नए केस आए हैं.
डॉक्टर राजेश ने बताया कि सोमवार सुबह मिली पांच रिपोर्ट में सभी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि इनमें तीन लोग नाथुवास गांव से हैं. बताया जा रहा है कि इस गांव से एक व्यक्ति गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता है, जो पहले ही पॉजिटिव मिल चुका है. डॉक्टर राजेश ने बताया कि आज इस व्यक्ति की मां, पत्नी और बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
ये भी जानें-हिसार में हॉरर किलिंग, प्रेम विवाह से नाराज साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक व्यक्ति तिगड़ाना से पॉजिटिव मिला है, जो गुरूग्राम के खांडसा गांव से आया था. वहीं पांचवा मरीज अस्पताल से एक वार्ड सर्वेंट है. उन्होंने बताया कि एक के बाद एक बढ़ते कोरोना केसों ने चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि भिवानी में बीते 48 घंटे में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं.