ETV Bharat / briefs

HBSE Result: यमुनानगर में भाविक बंसल रहे टॉपर, CA बनने का है सपना - Haryana news

कभी कोई ट्यूशन नहीं लगाया. रोज 3 से 4 घंटे गोल सेट करके सेल्फ स्टडी करने और टीचर्स के मोटिवेशन के चलते उसने जिलेभर में टॉप किया.

यमुनागर में भाविक बंसल रहे टॉपर
author img

By

Published : May 16, 2019, 7:37 AM IST

Updated : May 16, 2019, 12:04 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए. यमुनानगर की रूप नगर कॉलोनी के भाविक बंसल ने कॉमर्स में जिलेभर में टॉप किया. 12वीं में 97.8 प्रतिशत अंको के साथ टॉपर भाविक सीए बनना चाहता है.


टॉपर भाविक ने बताया कि वह सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल का छात्र है. उसने कभी कोई ट्यूशन नहीं लगाया. रोज 3 से 4 घंटे गोल सेट करके सेल्फ स्टडी करने और टीचर्स के मोटिवेशन के चलते उसने जिलेभर में टॉप किया.

यमुनागर में भाविक बंसल रहे टॉपर


सनातन धर्म स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग ने कहा कि उन्हें भाविक बंसल पर गर्व है. उन्हें उम्मीद है कि भाविक हरियाणा में भी टॉप 10 लिस्ट में आएगा. उन्होंने कहा कि अनुशासन ही बच्चे को कामयाबी दिलाती है. उन्हें खुशी है कि भाविक ने यमुनानगर में टॉप किया.

यमुनानगर: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए. यमुनानगर की रूप नगर कॉलोनी के भाविक बंसल ने कॉमर्स में जिलेभर में टॉप किया. 12वीं में 97.8 प्रतिशत अंको के साथ टॉपर भाविक सीए बनना चाहता है.


टॉपर भाविक ने बताया कि वह सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल का छात्र है. उसने कभी कोई ट्यूशन नहीं लगाया. रोज 3 से 4 घंटे गोल सेट करके सेल्फ स्टडी करने और टीचर्स के मोटिवेशन के चलते उसने जिलेभर में टॉप किया.

यमुनागर में भाविक बंसल रहे टॉपर


सनातन धर्म स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग ने कहा कि उन्हें भाविक बंसल पर गर्व है. उन्हें उम्मीद है कि भाविक हरियाणा में भी टॉप 10 लिस्ट में आएगा. उन्होंने कहा कि अनुशासन ही बच्चे को कामयाबी दिलाती है. उन्हें खुशी है कि भाविक ने यमुनानगर में टॉप किया.

Download link 



3 files 

HBSE@DISTRICT TOPPER 02

HBSE@DISTRICT TOPPER 01

HBSE@DISTRICT TOPPER 03

SLUG. HBSE@DISTRICR TOPPER
REPORTER   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK



एंकर यमुनानगर के भाविक ने मारी बाज़ी।जिले में किया टॉप।हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वी के परीक्षा परिणाम में सनातम धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र भाविक बंसल ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में शानदार उपलब्धि हासिल की है। रूप नगर कालोनी का रहने वाला यह  विद्यार्थी पहली कक्षा से ही एस.डी. स्कूल में पढ़ रहा है और इससे पहले यह अपनी कालोनी में स्थित शिशु वाटिका स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। वही भाविक की इस उपलब्धि से जहाँ परिवार में खुशी है भी स्कूल प्रिंसिपल से लेकर भाविक को पढ़ाने वाले सभी अध्यापक भी अपने प्रतिभावान छात्र पर गर्व महसूस कर रहे है।


वीओ भाविक बंसल ने बताया कि उसने कभी भी कोई ट्यूशन नहीं रखी। स्कूल के अध्यापकों व अपनी मेहनत की बदौलत पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है। भाविक का कहना है कि वह केवल परीक्षा के दिनों में ही नहीं बल्कि निरंतर पढ़ाई करने में विश्वास रखता है। भाविक ने बताया कि वह बी.काम करके सी.ए. बनना चाहता है। हर रोज 4 से 6 घंटे दिल लगाकर पढ़ाई करने से वह मुकाम हासिल किया जा सकता है जो किसी को भी कामयाब इंसान बना सकता है। उसका कहना है कि वह सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखता है और मोबाइल से दूर रहते हुए केवल अपने लक्ष्य पर ही नजर टिकाए रखता है।वही भाविक ने केवल अपनी पढ़ाई के लिए इंटरनेट का यूज किया इसके इलावा कभी समय खराब नही किया।वही भाविक ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों ओर परिवारवालों को दिया है।



बाइट भाविक बंसल 


वीओ वही भाविक की इस उपलब्धि पर सनातम धर्म स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग ने कहा बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे विद्यार्थी ने कॉमर्स में 97:8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।और मुझे उम्मीद है कि हरियाणा में भी ये पहले दस की लिस्ट में जरूर आएगा।सबसे पहले हमारा उद्देश्य यही होता है कि बच्चे अनुशासन में रहे और अनुशासन सीखे।जब बच्चा अनुशासन में रहता है तो पढ़ाई अपने आप होती है।यदि बच्चा अनुशासन में नही तो नही पढ़ पाता।स्कूल के प्रशासन कमेटी अध्यापको को भी श्रेय जाता है जो बच्चो को इतनी मेहनत से पढ़ाते है।



बाइट सतीश गर्ग प्रिंसीपल
Last Updated : May 16, 2019, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.